लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘एफआईआर’ (FIR) और ‘भाबीजी घर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hai) से मशहूर हुए एक्टर ईश्वर ठाकुर इस वक्त बुरे दौर से गुजर रहे हैं। वह किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं और उनकी तबीयत बहुत खराब है। हाल ही में उन्होंने मीडिया से बातचीत में अपने हालातों के बारे में बताया था। जिसके बाद एफआईआर की चंद्रमुखी चोटाला उर्फ कविता कौशिक ने उनकी तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है।
कविता कौशिक ने क्राउडफंडिंग के जरिए उनके इलाज के लिए पैसे इकट्ठा किए हैं। कविता ने ट्विटर पर भी लोगों से क्राउडफंडिंग कर ईश्वर की मदद करने की अपील की है।
एक्ट्रेस ने ईश्वर ठाकुर के साथ एफआईआर के दिनों की तस्वीर और अकाउंट डिटेल शेयर करते हुए लिखा,”ईश्वर ठाकुर की मदद करें, मैं उन्हें एफआईआर के समय से जानती हूं। वह एक ऐसे परिवार से हैं, जिसमें बहुत परेशानी है। उन्होंने कई सीरियल में काम किया है। उन शोज की टीम भी उनकी मदद कर रही है। अब आपकी बारी है। उनको जिंदा रहने में मदद करें।’
/

ईश्वर ने बयां किया था अपना दर्द
हाल ही में ईश्वर ने आजतक के साथ बातचीत में बताया ता कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। वह किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं और उनके पैर बहुत ज्यादा सूज गए हैं। किडनी की परेशानी के कारण उनका यूरिन पर कंट्रोल नहीं रहता। इसके लिए पहले वह डायपर का इस्तेमाल करते थे, मगर अब उनके पास इसे खरीदने के पैसे नहीं हैं। जिसके चलते उन्हें कागज और रद्दी न्यूजपेपर से काम चलाना पड़ रहा है।
इलाज के नहीं पैसे
ईश्वर ठाकुर ने ये भी बताया कि उनकी हालत ऐसी है कि वह किसी अच्छे डॉक्टर के पास भी नहीं जा सकते। वह आयुर्वेदिक दवा खाकर अपना इलाज कर रहे थे, लेकिन अब उसे भी बंद कर दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके पास बिल्कुल भी पैसे नहीं है। उन्होंने ये भी बताया कि उनकी मां और भाई की तबीयत भी बहुत खराब रहती है।