पूर्व क्रिकेटर और सचिन तेंदुलकर के दोस्त विनोद कांबली एक अनचाहे विवाद में फंस गए हैं। विनोद और उनकी पत्नी एंड्रिया हेविट के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया गया है। बॉलीवुड सिंगर अंकित तिवारी के पिता आर.के. तिवारी ने बांगुर नगर पुलिस थाने में विनोद और उनकी पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। आर.के. तिवारी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि एंड्रिया ने मॉल में उन्हें पंच मारा। हालांकि इस पूरे वाकये का वीडियो भी सामने आ गया है, जिसमें एंड्रिया आर.के. तिवारी के पंच जड़ती नजर आ रही हैं। वीडियो में आर. के. तिवारी एक बच्चे के साथ नजर आते हैं।

इस वीडियो में एंड्रिया को भी साफ तौर पर देखा जा सकता है और उनकी पीठ अंकित तिवारी के पिता की ओर है। इस वीडियो में जैसे ही एक शख्स एंड्रिया के पीछे से निकलता है, तो एंड्रिया अचानक रिएक्ट करते हुए एक पंच जड़ देती हैं। ये घटना रविवार की और मलाड मॉल की है। विनोद कांबली का तिवारी फैमिली के साथ गुस्सा करते हुए वीडियो भी सामने आ गया है।

OMG Short footage of the fight between Vinod Kambli and singer Ankit Tiwari, bro Ankur Tiwari and their father Raj Kumar Tiwari  According to news reports Kambli and wife Andrea claim that RK Tiwari deliberately brushed his hands against the cricketer’s wife Andrea. Reports also say that Tiwari’s father RK Tiwari has claimed that the celebrity couple assaulted him FOLLOW  @voompla INQUIRIES  @ppbakshi . #voompla #bollywood #vinodkambli #ankurtiwari #ankittiwari #andreahewitt #bollywoodstyle #bollywoodfashion #bollywoodactress #mumbaidaily #mumbaidiaries #mumbaiscenes #mumbai #sachintebdulkar #indiancricketer #ladaijhagda #delhidiaries #delhiscenes #delhidaily #desigirl #indianactress #bollywoodactresses #bollywoodstylefile

A post shared by Voompla (@voompla) on

गौरतलब है कि अंकित तिवारी बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर और प्लेबैक सिंगर हैं। अंकित तिवारी आज से करीब 5 साल पहले रातों रात सुर्खियों में आ गए थे जब ‘आशिकी 2’ का उनका सॉन्ग ‘सुन रहा है’ सुपरहिट हो गया था। इसके बाद 2014 में आई फिल्म एक विलेन का गाना ‘गलियां’ भी सुपरहिट रहा। अंकित ने एक पाकिस्तानी फिल्म के लिए भी सिंगिंग की है। मई 2014 में अंकित की गर्लफ्रेंड ने उन पर रेप का आरोप लगाया था और अंकित के भाई पर भी धमकी देने का आरोप था। हालांकि अप्रैल 2017 में दोनों भाईयों को सारे आरोपों से बरी कर दिया गया था।

https://www.jansatta.com/entertainment/