नई दिल्ली, जनसत्ता। काफी लंबे समय बाद एक बार फिर से दो हसीनाएं आमने-सामने आ रही हैं।
जी हां इस बार टक्कर दो खूबसूरत अदाकारा दीपिका पादुकोण और बिपाशा बसु के बीच है।
दोनों की फिल्में ‘क्रीचर 3डी’ और ‘फाइंडिंग फैनी’ आज बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो गई है। दोनों ने जमकर फिल्म का प्रचार किया है।
जहां ‘फाइंडिंग फैनी’ में आपको दीपिका के अलावा अर्जुन कपूर, नसीरूद्दीन शाह, डिंपल कपाड़िया और पंकज कपूर अभिनय करते नजर आएंगे, वहीं ‘क्रीचर 3डी’ के साथ इमरान अब्बास बॉलीवुड में डेब्यू करते नज़र आएंगे।
दोनों ही फिल्में काफी अलग है, अब देखना यह है कि दर्शकों को अपने जलवे से दीपिका या बिपाशा कौन घायल कर पाती हैं।


