अमिताभ-जया बच्चन अभिनीत ‘अभिमान’ फिल्म की प्रशंसक विद्या बालन का कहना है कि वह 1973 में आयी फिल्म में अभिनेत्री की सुंदरता, सादगी और लावण्य की कायल हैं। विद्या ने इस संगीतमय फिल्म के बारे में ट्विटर पर अपने मनोभाव व्यक्त किए हैं।
Watching Abhimaan for d nth time..Oh so beautiful in her white sarees,Jaya ma’am personifies simplicity,purity,grace n transparency of white
— vidya balan (@vidya_balan) May 8, 2016
उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, ‘नौवीं बार अभिमान देख रही हूं.. ओह, सफेद साड़ियों में वह सुंदर लग रही हैं, जया मैम के अभिनय में उनका सादगीपूर्ण व्यक्तित्व, पवित्रता, दया और सफेद रंग की पारदर्शिता नजर आ रही है।
जब कभी भी मैं यह फिल्म देखती हूं तो मेरा मन उन्हें बांहों में भर लेने का करता है।’ ‘कहानी’ की अभिनेत्री ने कहा है कि जया बच्चन इस भूमिका में बिल्कुल फिट बैठती हैं। विद्या बालन ने कहा है कि उनकी बहुत बड़ी ख्वाहिश थी कि काश वे दिवंगत फिल्म निर्माता ऋषिकेश मुखर्जी के साथ काम कर पातीं।