बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ जहां इन दिनों इंडस्ट्री में धूम मचा रहे हैं वहीं उनके पिता टाइगर श्रॉफ का जलवा भी आज तक कम नहीं हुआ है। उम्र के इस पड़ाव में भी जैकी फिल्मी दुनिया में सक्रिय हैं और जल्द ही वह फिल्म साहो, पलटन और “ठग्स ऑफ हिंदोस्तान” में नजर आएंगे। तकरीबन 26 सालों से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय जैकी श्रॉफ के बारे में कम ही लोग यह बात जानते हैं कि वह यहां हीरो नहीं बल्कि विलेन बनने आए थे। जी हां, कर्मा, राम लखन, त्रिदेव और सिक्का जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुके जैकी विलेन बनने आए थे।
जैकी ने इस बात का खुलासा खुद एक इंटरव्यू में किया था कि वह जब इंडस्ट्री में आए तो उन्होंने सोचा था कि वह विलेन बनेंगे, क्योंकि हीरो तो इंडस्ट्री में बहुत हैं। जैसी के फिल्मी सफर की शुरुआत कुछ ऐसी थी कि उन्हें विलेन जैकी श्रॉफ के पीछे जो लोग खड़े होते हैं उनमें खड़ा होना था। ठीक वैसे ही जैसे किसी भी विलेन के साथ उसके कई चमचे खड़े रहते हैं उसी तरह शक्ति कपूर के साथ भी उनके तमाम जानने वाले खड़े थे और इन्हीं में कहीं जैकी श्रॉफ को भी खड़ा किया गया था। जैसी श्रॉफ के अभिनय की यह शुरुआत थी। लेकिन जैसा कि होता है कि एक अच्छा कलाकार एक अच्छे निर्देशक से छुप नहीं पाता जैकी भी जल्द ही मेन स्ट्रीम में आ गए।
साल 1982 में जैकी श्रॉफ की पहली फिल्म स्वामी दादा आई थी और इसके बाद साल 1983 में वह फिल्म हीरो में नजर आए। इसके बाद जैकी के करियर में फिल्मों की भरमार सी आ गई क्योंकि साल 1984 में उनकी दो फिल्में (अंदर-बाहर, युद्ध) और साल 1985 में उनकी 6 फिल्में (तेरी मेहरबानियां, शिवा का इंसाफ, आज का दौर, पैसा ये पैसा, जानू और मेरा जवाब) रिलीज हुईं।
अमीषा पटेल ने डाली फोटोज तो फैंस ने लिए मजे- मैडम, टी-शर्ट तो बदल लो


