फिल्म निर्देशकों का दिमाग हर चीज को एक अलग नजरिए से देखता है। किसी भी फिल्म की कहानी लिखने और उसका सही निर्देशन करने के लिए ऐसा किया जाना जरूरी भी है। कुछ ऐसा ही हुआ जब निर्देशक आर. बाल्कि ने अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को बात करते हुए देखा। चलिए अब आपको यह किस्सा विस्तार से बताते हैं। असल में निर्देशक आर. बाल्कि अमिताभ बच्चन और तबू को लेकर फिल्म चीनी कम की शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग प्लेस पर एक दिन अभिषेक बच्चन अपने पिता से मिलने आए। दोनों लोग एक साइड में आकर बातें करने लगे और निर्देशक उन्हें देख रहे थे।
आर. बाल्कि के दिमाग में आया कि क्यों न कोई ऐसी कहानी बुनी जाए जिसमें अमिताभ बच्चन पुत्र का और अभिषेक बच्चन पिता का किरदार अदा करें। इसी विचार का नतीजा है कि आर. बाल्कि ने प्रजेरिया जैसी बीमारी पर फिल्म ‘पा’ बनाई और इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया था। यह फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी। कहानी की बात करें तो फिल्म औरो नाम के एक बच्चे के बारे में थी जिसे प्रजेरिया नाम की एक बीमारी है जिसमें छोटी उम्र में ही बच्चे काफी उम्रदराज दिखने लगते हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन के मेकअप में काफी वक्त लगा करता था।
इस अनूठी फिल्म के बाद अब अमिताभ बच्चन जल्द ही फिल्म “102 नॉट आउट” में नजर आएंगे। फिल्म में अमिताभ बच्चन तकरीबन 27 साल बाद एक बार फिर से ऋषि कपूर के साथ नजर आएंगे। फिल्म में अमिताभ 102 साल के एक बुजुर्ग शख्स की भूमिका में होंगे और ऋषि कपूर उनके बेटे भी भूमिका में जो कि खुद भी बूढ़ा हो चुका है। फिल्म का टीजर वीडियो रिलीज किया जा चुका है और ट्रेलर वीडियो रिलीज होना अभी बाकी है। फिल्म के टीजर को सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।


