सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’, प्रभास अभिनीत ‘आदिपुरुष’ जैसी कई बड़ी फिल्मों की लगातार असफलता के कारण और दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में असमर्थ हो रहे फिल्म निर्माता भारी नुकसान के बाद अब अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए ओटीटी मंच की तरफ मुड़ते नजर आ रहे हैं। इन दिनों ओटीटी पर कई बड़ी-छोटी फिल्में प्रदर्शित हो रही हैं। इतना ही नहीं माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर जैसे दिग्गज कलाकारों के बाद अब सलमान खान शाहरुख खान, सोनाक्षी सिन्हा, शाहिद कपूर, वरुण धवन ओटीटी का रुख कर रहे हैं वहीं शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बतौर निर्देशक ओटीटी की तरफ रुख कर रहे हैं।

पिछले दिनों एक बंदा काफी है, टीकू वेड्स शेरू, ब्लडी डैडी, आई लव यू, भीड़, आदि कई फिल्में ओटीटी पर रिलीज हुईं। आने वाले समय में भी कई बड़ी-छोटी फिल्में ओटीटी मंच पर रिलीज होने के लिए कतार में हैं। कोविड के बाद धीरे-धीरे अपने कदम बढ़ाने वाला ओटीटी मंच अब बड़े पैमाने पर फैलता नजर आ रहा है। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि आज के समय में बॉलीवुड निर्माता निर्देशकों और कलाकारों को ओटीटी मंच एक सुरक्षित माध्यम ही नहीं लग रहा बल्कि इस माध्यम के जरिए उन्हें अपनी कला को प्रदर्शित करने की छूट, अच्छा पैसा, प्रदर्शन के लिए सुरक्षित माध्यम नजर आ रहा है।

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन वेब सीरीज ‘द रोमांटिक’ में नजर आएंगे। अमिताभ के अलावा और 35 बॉलीवुड हस्तियां इस सीरीज में नजर आने वाली हैं। यह सीरीज रूमानी दृश्य और गानों पर आधारित होगी। सलमान खान ओटीटी पर बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के जरिए बतौर एंकर आगमन कर चुके हैं। अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ ओटीटी पर लेकर आ रही हैं। जिसमें उन्होंने भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बतौर निर्देशक ओटीटी पर वेब सीरीज ‘स्टारडम’ लेकर आ रहे हैं। जिसमें मुख्य भूमिका रणबीर कपूर निभाएंगे। वहीं शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा, श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर, जोया अख्तर निर्देशित वेब सीरीज ‘द आर्चीज’ में नजर आएंगी। सुनील शेट्टी की फिल्म ‘हंटर’ हाल ही में प्रदर्शित हुई।

शर्मिला टैगोर अभिनीत गुलमोहर भी ओटीटी पर रिलीज हुई। अभिनेत्री राधिका आप्टे मिसेज अंडरकवर में कवर एजंट के रूप में नजर आईं वहीं यामी गौतम ने चोर निकल के भागा में काम किया। वरुण धवन की फिल्म बवाल ओटीटी पर प्रदर्शित होने वाली है। सोनाक्षी सिन्हा हाल ही में वेब सीरीज दहाड़ में नजर आईं। हास्य कलाकार मनीष पॉल की वेब सीरीज ‘रफू चक्कर’ हाल ही में प्रदर्शित हुई। तंदूर में टीवी अभिनेत्री रश्मि देसाई अभिनय करती नजर आएंगी। पिछले दिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा और शिल्पा शेट्टी रोहित शेट्टी की वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में नजर आए। वहीं शाहिद कपूर फर्जी के बाद ब्लडी डैडी में मारधाड़ करते नजर आए, जो हाल ही में ओटीटी पर प्रदर्शित हुई।

ओटीटी पर जल्द आने वाली हैं इन सितारों की सीरीज

डिकपल्ड सीजन 2 में आर माधवन सुरवीन चावला मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, संजय लीला भंसाली निर्देशित हीरा मंडी भी ओटीटी पर प्रदर्शित होने वाली है। इसमें माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, तब्बू, हुमा कुरैशी, जूही चावला, निमृत कौर सहित 18 अभिनेत्रियां इस सीरीज में अभिनय करती नजर आएंगी। सूत्रों के मुताबिक फिल्म अभिनेत्री रेखा भी इस वेब सीरीज के जरिए ओटीटी में प्रवेश करने जा रही हैं।

निर्देशक इम्तियाज अली किला के जरिए ओटीटी में प्रवेश कर रहे हैं, किला की अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा हैं, छूना में जिम्मी शेरगिल, वेब सीरीज ब्लाइंड में अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर, द गुड वाइफ में काजोल, जी करदा फिल्म में तमन्ना भाटिया, द नाइट मैनेजर में अनिल कपूर आदित्य राय कपूर, मिर्जापुर 3 में पंकज त्रिपाठी और अली फजल ओटीटी मंच पर तबाही मचाते नजर आने वाले हैं।

आरती सक्सेना