बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही एक्टिव नजर आ रहे हैं। वह आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों का हिस्साा बने रहते हैं। फिल्ममेकर बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक मुद्दों तक पर बड़ी बेबाकी से अपनी राय रखते नजर आते हैं।
अपने बेबाक अंदाज के लिए पहचाने वाले विवेक रंजन अग्निहोत्री कई बार कई बार अपने बयानों के कारण मुश्किलों में फंस जाते हैं। अब फिल्ममेकर एक बार फिर से चर्चा में हैं।
हाल ही में उन्होंने पॉलिटिक्स ज्वॉइन करने की खबरों पर चुप्पी तोड़ी हैं। साथ ही कुछ महीनों पहले उन्हें बीफ खाने को लेकर काफी ट्रोल किया गया था। वह इस भी सफाई दी है। इसके अलावा अन्य कई मुद्दों पर भी फिल्ममेकर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
आतंकवादियों को अच्छा कैसे दिखा सकते हैं
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर पर न्यूज जे को दिए इंटरव्यू का वीडियो शेयर किया है जिसमें वह ‘द कश्मीर फाइल्स’ के विषय को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि द कश्मीर फाइल्स कश्मीर में हुए नरसंहार पर आधारित थी। इस फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हुआ था। लोगों का कहना था कि यह एक प्रोपेगेंडा फिल्म है। इस पर फिल्ममेकर ने बात करते हुए कहा कि ‘यह फिल्म उस जगह के स्थानीय लोगों और आतंकवादियों की कहानी है, जिन आतंकवादियों ने उन्हें मारा-काटा। फिल्म में उन्हें अच्छा कैसे दिखाया जा सकता है? ये जितने लोग अपने आपको लेफ्टिस्ट, कम्युनिस्ट और सोशलिस्ट कहते हैं ये सब अरबपति हैं। इन सबकी कोठियां हैं। ये सभी लोग फर्स्ट क्लास में सफर करते हैं। विवेक अग्निहोत्री ने आगे कहा कि मुझे निजी तौर पर हेट स्पीच से कोई दिक्कत नहीं हैं क्योंकि हेट स्पीच मानव स्वभाव का एक्सप्रेशन है। बस आप हिंसक ना जाएं।’
राजनीति में आने के सवाल पर दी प्रतिक्रिया
विवेक ने आगे बीफ खाने के सवाल पर भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘हां ठीक है, जब मैं अमेरिका में रहता था मैं बीफ खाता था। आज मैं सात्विक खाना खाता हूं। मैं लौकी खाता हूं। वहीं राजनीति में आने के सवाल पर फिल्ममेकर ने कहा कि ‘मुझे कोई कुछ भी करे, मेरा राजनीति में जाने का कोई इरादा नहीं है। मैं दूर-दूर तक सोच भी नहीं सकता।’