इतिहासकार रामचंद्र गुहा (Ramchandra Guha) ने गुजरात और बंगाल को लेकर एक ट्वीट किया और गुजरात को सांस्कृतिक तौर पर पिछड़ा बताया। रामचंद्र गुहा ने अपने ट्वीट में ब्रिटिश लेखक फिलिप स्प्रेट द्वारा 1939 में लिखी बात
को पोस्ट कोट करते हुए लिखा, ‘गुजरात आर्थिक तौर पर बहुत एडवांस है मगर सांस्कृतिक तौर पर पिछड़ा हुआ है। बंगाल में इससे उलट है। वह आर्थिक तौर पर पिछड़ा हुआ है मगर सांस्कृतिक तौर पर बहुत आगे है।’

रामचंद्र गुहा के इस ट्वीट के बाद फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री भड़क गए और उनको करारा जवाब दिया। विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, ‘यह एक अत्यंत नस्लवादी कमेंट है। #UrbanNaxals हमेशा सबसे बड़े जातिवादी और नस्लवादी रहे हैं। क्या आप इस बात से सहमत हैं?’ वहीं समर्थकों ने भी रामचंद्र गुहा पर निशाना साधा और उन्हें जमकर ट्रोल किया।


एक यूजर ने लिखा, ‘मोदी से नफरत करते करते न जाने कब ये पूरे गुजराती भाई-बहनों से नफरत करने लगे। इस बात से कोई इंकार नही कर सकता कि ये इंसान पूरे देश से भी नफरत करता होगा। हमें इन्हें इग्नोर करना सीखना होगा। इन पेड #UrbanNaxals का एक ही इलाज है कि इन्हें इग्नोर किया जाए।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘रामचंद्र गुहा 2020 में 1939 के बयान को सही ठहराने की कोशिश कर रहे हैं, शायद वे मानसिक रूप से पिछड़े हुए हैं।’

सोशल मीडिया पर बढ़ते विवाद को देख गुहा ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैंने वह कोट सिर्फ इसलिए शेयर किया, क्योंकि रिसर्च के दौरान वह मुझे अच्छा लगा। जब मैं कुछ पोस्ट करता हूं तो वह मेरी रिसर्च का हिस्सा होता है। मैं उन्हें पोस्ट करता हूं, क्योंकि वह मुझे किसी ना किसी तरह से अच्छे लगते हैं। यह संभव है कि मैं किसी बात का समर्थन करूं या किसी का न भी करूं। मगर आपकी तारीफ या गुस्सा उसी व्यक्ति के लिए रखिए जिसकी बात कोट की गई है।’