फिल्ममेकर विनोद कापड़ी (Vinod Kapri ) ने बिग बॉस रिएलिटी शो के एक्स कटेस्टेंट राहुल महाजन (Rahul Mahajan) की गिरफ्तारी की मांग की है। विनोद कापड़ी ने राहुल पर आरोप लगाया है कि वह खुलेआम लोगों को धमका रहे हैं। विनोद कापड़ी ने एक ट्वीट किया है,जिसमें राहुल की कुछ तस्वीरें नजर आ रही हैं। इन फोटोज मे राहुल भीड़ से घिरे हैं और बेहोशी की हालत में दिख रहे हैं।

विनोद कापड़ी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कहते हैं-‘ ये आदमी अपने पिता प्रमोद महाजन की मृत्यु के एक महीने बाद कोकेन और शराब के कॉकटेल की ओवरडोज की वजह से घर पर बेहोश गिरा मिला था। ..और लगता है कि आज तक उसी नशे में है। थोड़ी तो शर्म करलो राहुल। दिल्ली पुलिस इसे गिरफ्तार करो। ये खुलेआम लोगों को धमका रहा है।’

विनोद के इस ट्वीट का राहुल महाजन ने भी जवाब दिया साथ ही उन्होंने बताया कि यह तस्वीरें कहां कि हैं जो विनोद ने शेयर की हैं। उन्होंने कहा- ‘व्यक्तिगत टिप्पणी पर जवाब देने से बचता हूं, पर बिना विषय की जानकारी के कापड़ीवाले कुछ भी बोलें ये भी ठीक नहीं। ये तस्वीर घर की नहीं, पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर की हैं, जब जून के महीने में दिल्ली की धूप के कारण मैं बेहोश हो गया था।’ राहुल ने आगे अपने ट्वीट में ये भी बताया कि वह इस वक्त कहा हैं। राहुल ने इसी ट्वीट में आगे लिखा- ‘फिलहाल मैं पार्किंग लॉट में हूं, जिम जा रहा हूं।’

राहुल के एक फॉलोअर ने लिखा- ‘क्यों जवाब दे रहे हो ऐसे लोगों को। इनका काम सिर्फ़ लोगों पर पर्सनल अटैक करना है । काहे इनके मुंह लगते हो भाई।’ तो किसी ने राहुल का ही मजाक उड़ाया। ‘एक यूजर लिखता- पार्किंग में हूं, जिम जा रहा हूं। हाहाहा।’ एक अन्य यूजर लिखाता- ‘बहुत ही अच्छा जवाब दिया आपने राहुल भईया, ओए #विनोद_कबाड़ी ये राहुल महाजन हैं । राहुल खान गांधी नहीं समझे । ‘