सुप्रीम कोर्ट के फैसले और टिप्पणी पर पिछले कुछ दिनों से खूब चर्चाएं हो रही हैं। महाराष्ट्र राजनीतिक विवाद पर दिए गये फैसले और नूपुर शर्मा पर की गई टिप्पणी पर लोग सुप्रीम कोर्ट पर सवाल खड़े कर रहे हैं। इसी बीच CJI के एक बयान को लेकर फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने उनपर तंज कसा है।

‘दरअसल CJI एनवी रमना यूएसए का दौरा पर हैं। इंडिपेंडेंस हॉल फिलाडेल्फिया में अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि “हम सभी के लिए, दुनिया के नागरिकों को स्वतंत्रता और लोकतंत्र को बनाए रखने और आगे बढ़ाने के लिए अथक परिश्रम करना आवश्यक है, जिसके लिए हमारे पूर्वजों ने लड़ाई लड़ी है।”

इस पर फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने ट्वीट कर कहा है कि “हैलो माननीय जज साहब, सेमिनार में जो भाषण देते हो, उसे कोर्ट में अमल भी करके दिखाइए- तब पता चलेगा कि न्याय बड़ा है कि अन्याय?” अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “Cute।’

लोगों की प्रतिक्रियाएं: अजीत कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अब तक हमारे पास एक नेता ऐसा था जो बड़ी-बड़ी बातें करता है, जनता को उपदेश देता है, लेकिन जो वह कहता है उसके ठीक उल्टा कार्य करता है। अब मुझे खुशी है कि हमारी न्यायपालिका में भी ठीक वैसा ही एक व्यक्ति है।’ उस्म खलीफा ने लिखा कि ‘भाई हाथी के दांत खाने के और, दिखाने के और होते हैं।’

गौरव लाल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये तो राज्यसभा की प्रैक्टिस है, आपभी फालतू में परेशान हो रहे हैं।’ मनीष नाम के यूजर ने लिखा कि ‘भारत की न्याय व्यवस्था बेहद असंतुलित, घमंडी हो गई है और अब भीड़ तंत्र से प्रभावित होकर चल रही है।’ पुष्पेन्द्र सिंह ने लिखा कि ‘इनको भी रिटायरमेंट के बाद राज्यसभा में भेज देगी बीजेपी इसलिए थोड़ी बहुत ऐसी बातें करना तो बनता ही है।’

विनोद कापड़ी के ट्वीट पर जवाब देते हुए एक यूजर ने लिखा कि ‘देश को तोड़ने का काम तो सही से कर रहे हो और क्या बाकी है।’ शारिक मसूद ने लिखा कि ‘जिस स्वतंत्रता, लोकतंत्र के लिए हमारे पूर्वजों ने लड़ाई लड़ी थी, उसे हर एक दिन आपकी निगरानी में ध्वस्त किया जा रहा है।’