एक बार फिर सोशल मीडिया पर मेट गाला छाया हुआ है। हर साल आयोजित होने वाला यह एक बेहद पॉपुलर फैशन इवेंट है, जिसे न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित किया जाता है। इस इवेंट में देश-विदेश की कई जानी-मानी हस्तियां शिरकत करती हैं। आलिया भट्ट से लेकर ईशा अंबानी, जेंडया और किम कार्दशियन तक की तस्वीरें जहां सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

इसी बीच दिग्गज फिल्मकार शेखर कपूर ने इस फैशन इवेंट पर नाराजगी जाहिर की है। डायरेक्टर ने दो तस्‍वीरें शेयर की हैं। एक में मेट गाला से जेंडया की तस्‍वीर है, तो दूसरी में गाजा भूख से बिलख रही एक बच्‍ची की तस्‍वीर है। एक्टर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि आखिर हम कैसी दुनिया में जी रहे हैं। 

मेट गाला इवेंट पर भड़के शेखर कपूर

शेखर कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि “कृपया यह दोनों तस्वीरें देखें। दोनों बिल्कुल अलग हैं। क्योंकि जब मैं गाजा में भोजन के लिए भीख मांग रहे बच्चों और वहां गंभीर अकाल के खतरे पर एक डॉक्यूमेंट्री देख रहा था, तो दूसरा चैनल चकाचौंध और न्यूयॉर्क में ‘मेट गाला’ का फैशन पागलपन दिखा रहा था। यदि आप दोनों फोटो को एक के बाद एक देखते हैं तो आपको ऐसा लगेगा कि जैसे भूख से तड़प रही वह बच्‍ची जेंडया की ओर देख रही है। यह एक ऐसा संघर्ष है, जो आपको कचोटकर रख देता है। आखिर आप कैसी दुनिया में रह रहे हैं? क्‍या आपको एक ही दुनिया की ये दो सच्चाई स्वीकार है?”

गाजा में हो रहे संघर्ष को अनदेखा कर दिया गया

‘मिस्‍टर इंडिया’ के डायरेक्टर ने आगे लिखा कि “इन तस्वीरों में देखकर मुझे आश्चर्य हुआ कि कौन सी दुनिया वास्तविक है और लोगों के लिए मेट गाला में दिखाया जाने वाला फैशन इतना जरूरी कैसे हो सकता है। मेट गाला जैसे इवेंट को दिखाने के लिए चैनलों ने गाजा में हो रहे संघर्ष को अनदेखा कर दिया। वहां हो रहे विरोध प्रदर्शनों को अनसुना कर दिया।”

मैं भूख से नहीं मर रहा हूं

शेखर कपूर ने आगे लिखा कि “फिर भी.. मुझे खुद से सवाल करना होगा.. मैं भूखा नहीं मर रहा हूं.. फिर भी उन लोगों से दूर नहीं हूं.. जैसा कि मुझे यकीन है कि इस पोस्ट को पढ़ने वाले अधिकांश लोग भी नहीं हैं.. अगर मुझे ‘मेटे गाला’ में बुलाया गया तो मैं वहां नहीं जाऊंगा? मैं इन दिनों खुद से ये सवाल कई बार पूछता हूं।”

बता दें कि मेट गाला 2024′ में बॉलीवुड की तरफ से आलिया भट्ट पहुंची हैं। अभिनेत्री ने लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।