सुशांत सिंह राजपूत की खुदक़ुशी के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर बढ़ते विवाद में नया नाम फिल्ममेकर आर. बाल्की का जुड़ गया है। फिल्ममेकर ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को ना सिर्फ बेहतर एक्टर बताया है बल्कि इनकी तरह टैंलेंटेड एक्टर को ढूंढने की चुनौती भी दे डाली। आर. बाल्की के इस बात पर ना सिर्फ यूजर्स बल्कि निर्देशक शेखर कपूर और फिल्म राइटर अपूर्व असरानी ने भी नाराजगी जाहिर की है।
दरअसल आर. बाल्की ने नेपोटिज्म की बहस को लेकर कहा है कि भाई-भतीजावाद को प्रतिभा के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए। क्योंकि जो टैलेंटेड नहीं है, उसे दर्शक स्वीकार नहीं करेंगे। बाल्की इसको लेकर तर्क देते हुए कहा कि नेपोटिज्म पर यह एक मूर्खतापूर्ण तर्क है। मैं कहता हूं कि मुझे रणबीर कपूर और आलिया से बेहतर एक्टर ढूंढकर दिखाओ, इसके बाद हम बहस करेंगे। आर. बाल्की के इस चुनौती पर बैंडिट क्वीन के निर्देशक शेखर कपूर ने करारा जवाब दिया है।
शेखर कपूर ने एक के बाद एक ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, आर. बाल्की मैं आपका बहुत सम्मान करता हूं। लेकिन बीती रात मैंने फिर से ‘काई पो छे’ देखी। उस समय के तीन युवा एक्टर और हर एक ने शानदार परफॉर्मेंस दी। वहीं अपने एक और ट्वीट में आर. बाल्की को जवाब देते हुए लिखा कि आज सबसे अच्छे एक्टर्स थिएटर से आते हैं। उनका बहुत सम्मान होता है और वे आत्मविश्वास से भरे होते हैं।
शेखर कपूर ने अपनी फिल्मों के कुछ एक्टर्स का नाम लेते हुए कहा- मैंने नसीर (नसीरुद्दीन शाह), शबाना (आजमी), सतीश कौशिक, सीमा बिस्वास और ‘बैंडिट क्वीन’ की पूरी स्टार कास्ट, कैट ब्लांचेट, ज्यॉफ्री रश, हीथ लेजर, डेनियल क्रैग, एडी रेडमायन जैसे एक्टर्स के साथ काम किया है। सभी थिएटर से आए हैं।
Have huge respect for you, Balki. But i just saw Kai Po Che again last night. Three new young actors at that time. And stunning believable performances by each @filmfare https://t.co/cIvSVsfNJR
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) July 17, 2020
वहीं आर.बाल्की के इस बात पर फिल्म राइटर अपूर्व असरानी में भी नराजगी जाहिर की। उन्होंने पंकज त्रिपाठी, गजराज राव, अमित साध, जयदीप अहलावत, रसिका दुग्गल, स्वरा भास्कर, श्वेता त्रिपाठी, संजय मिश्रा सहित नीना गुप्ता, दिव्या दत्ता और मानव कौल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, जीतू का नाम लेते हुए कहा कि अगर अद्भुत प्रतिभाओं पर जाऊं तो लिस्ट खत्म नहीं होगी। सिर्फ तीन-चार नामों पर हल्ला करना बंद करो।
उधर यूजर्स भी आर. बाल्की को काफी ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, अगर आर बाल्की आलिया और रणबीर से बहुत प्यार करते हैं, तो उन्होंने उनके साथ काम क्यों नहीं किया है? और विद्या, तब्बू और धनुष के साथ काम करने के बाद यह कहने की दुस्साहस की कल्पना करें कि रणबीर और आलिया से बेहतर कोई कलाकार नहीं हैं।

एक अन्य ने भी आलिया के नाम पर आपत्ति जताते हुए लिखा- तितली में शिवानी रघुवंशी हाईवे में आलिया भट्ट से 10 टाइम्स बेहतर थीं। गीतांजलि थापा, यकीनन भारत की सर्वश्रेष्ठ समकालीन अभिनेत्री हैं। उन्होंने अपनी पहली फिल्म में ही एलए फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता, लेकिन बॉलीवुड से उन्हें कोई प्रस्ताव नहीं मिला।

