Karan Johar On Kabir Singh: शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘कबीर सिंह’ 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। लोग फिल्म देखने थिएटर्स में पहुंच रहे हैं। वहीं जो लोग फिल्म देखने की सोच रहे हैं वह करन जौहर का रिव्यू पढ़ सकते हैं। फिल्ममेकर करन जौहर ने फिल्म को लेकर अपनी राय सोशल मीडिया पर दी है। करन ने इस फिल्म के साथ साथ शाहिद कपूर के अभिनय की भी जमकर तारीफ की है। फिल्म पर अपनी राय देते हुए करन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा- ‘कबीर सिंह उन्मत्त, निर्दयी और लापरवाह प्रेम की कहानी है। फिल्म देखने का अनुभव भी बिल्कुल वैसा ही होता है! इसकी कहानी में निर्दयता है जो आपकी भावनाओं को लापरवाह कर देती है और आप प्रीति के प्रति कबीर के बेजाहिर प्रेम के लिए पागलपन को महसूस करते हैं! देवदास का यह मॉडर्न संबोधन गीत आपको मंत्रमुग्ध कर देगा!’
वहीं शाहिद कपूर के बेहतरीन अभिनय की तारीफ करते हुए करन जौहर ने आगे लिखा- ‘कबीर सिंह के परदे पर बेहतरीन तरीके से जीने के लिए आप शाहिद कपूर के लिए तालियां बजाने के लिए मजबूर हो जाते हैं। वह अपने जुनून से कैरेक्टर में जान डाल देते हैं! यह लगभग ऐसा लगता है जैसे उन्होंने उस रोल को निभाने के लिए खुद को हर तरह से खींच लिया है! प्रतिभाशाली!!!! कियारा बस प्यारी है! उसकी चुप्पी आपका दिल और आत्मा जीत लेती है !! वह फिल्म की धूप और मुस्कुराहट है ….. यह सभी तरह से निर्देशन कौशल है! संदीप एक मास्टर स्टोरीटेलर हैं और पागल, भावुक प्यार की इस कहानी को बताने के लिए सभी सिनेमाई मानदंडों को तोड़ते हैं !!’
बता दें फिल्म को संदीप वांगा ने निर्देशित किया है। फिल्म को डायरेक्टर ने अर्जुन रेड्डी के जैसा सीन टू सीन कॉपी बनाया है। फिल्म में शाहिद ने एक सनकी प्रेमी का रोल किया है जो पेशे से डॉक्टर होता है। फिल्म को धुनों और गानों से साजने का काम मिथुन, अमाल मलिक, विशाल मिश्रा, सचेत-परंपरा और अखिल सचदेव ने किया है। इसका एक गाना ‘बेख्याली’ पहले से ही लोगों का फेवरेट बन गया था।