फिल्म प्रोड्यूसर कमल किशोर मिश्रा को पत्नी को कार से कुचलने की कोशिश के आरोप में हिरासत में लिया गया है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, साथ ही प्रोड्यूसर की पत्नीर और एक्ट्रेस यास्मीन ने भी उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कमल किशोर के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 और 338 के तहत केस दर्ज किया है।

जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक महिला कार को रोकने की कोशिश कर रही है और कार में बैठे व्यक्ति ने गाड़ी न रोकते हुए महिला पर अगला टायर चढ़ा दिया। वीडियो में दिखाई दे रही महिला कमल किशोर की पत्नी बताई जा रही हैं और कार चलाने वाले खुद कमल किशोर।

रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रोड्यूसर की पत्नी ने उन्हें अन्य महिला के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया था। जिसके बाद उन्होंने यास्मीन को गाड़ी से कुचलना चाहा। इस घटना में कमल की पत्नी बुरी तरह घायल हो गई हैं और उनके सिर पर भी गंभीर चोटें आई हैं।

पत्नी ने लगाए ये आरोप
कमल किशोर मिश्रा की पत्नी और एक्ट्रेस यास्मीन ने उनपर आरोप लगाया कि वो कहीं बाहर थीं और जब वो घर आईं तो उन्होंने देखा कि उनके पति आयशा सुप्रिया नाम की मॉडल के साथ रोमांस करते पाए गए। उन्होंने वहां से जाने की कोशिश की, लेकिन जब यास्मीन ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो कमल ने गाड़ी उनपर चढ़ा दी।

यास्मीन का कहना है कि पति को रोमांस करते देख उन्होंने गाड़ी का शिशा खटखटाया और उन्हें बाहर आने को कहा। लेकिन कमल ने गाड़ी घुमाई और उनके पैर पर चढ़ा दी। जिससे वो नीचे गिर गई। इससे उनके सिर पर गहरी चोट लगी हैं और तीन टांके भी आए। उनका कहना है कि कमल ने उन्हें जख्मी करके देखा भी नहीं कि वो जिंदा हैं भी या नहीं। यास्मीन ने पुलिस पर भी कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है।