बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। कई बार मलाइका को अपने इसी ड्रेसिंग सेंस के चलते ट्रोल का सामना करना पड़ता है। लेकिन जब ट्रोल यूजर्स नहीं बल्कि कोई खास करे तो बात अजीब सी हो जाती है। हाल ही में मलाइका ने कुछ तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। जहां एक ओर मलाइका की इन तस्वीरों को फैंस ने काफी पसंद किया वहीं उनकी खास दोस्त और फिल्म मेकर फराह खान ने उन्हें ट्रोल कर दिया।

मलाइका की फोटो पर फराह खान ने मजाकिया अंदाज में कमेंट करते हुए लिखा कि कमीनी आज रात की गेम पार्टी में इस ड्रेस को पहनना। फराह के इस कमेंट पर यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। मालूम हो कि तस्वीरों में मलाइका टैंगरीन कलर के हाई स्लिट गाउन में नजर आ रही हैं। पीले कलर की ड्रेस में मलाइका बला की खूबसूरत लग रही हैं। मलाइका की तस्वीरें सोशल मीडिया पर कुछ ही समय में वायरल हो गई और अबतक इन तस्वीरों को लाखों लोगों ने पसंद किया है।

Malaika Arora, मलाइका अरोड़ा, Malaika Arora instagram, malaika arora age, malaika arora husband, Farah Khan, Malaika Arora bold photo, Arjun Kapoor, Entertainment news, Bollywood news, hindi news
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने ड्रेसिंग सेंस के चलते हुईं ट्रोल

बता दें कि मलाइका ‘मिस डीवा 2020’ इवेंट का हिस्सा बनी थीं। इस दौरान ही उन्होंने फोटोशूट करवाया था। मलाइका अरोड़ा ने इवेंट के दौरान फैशन डिजाइनर Georges Chakra का ​डिजाइन किया हुआ गाउन पहना था। गौरतलब है कि मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी फोटो और वीडियो शेयर करते हुए फैंस को सरप्राइज देती हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें, तो मलाइका अरोड़ा इन दिनों सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर (India’s Best Dancer Video) को जज कर रही हैं। इंडियाज बेस्ट डांसर को में मलाइका के अलावा टैरेंस लुइस और गीता कपूर भी बतौर जज नजर आ रहे हैं। अभी कुछ दिनों पहले इसी शो के प्रमोशन के सिलसिले में मलाइका अरोड़ा सलमान खान द्वारा प्रोड्यूस किए गए शो द कपिल शर्मा शो में पहुंची थीं। मालूम हो कि सलमान खाने के भाई अरबाज खान से तलाक के बाद मलाइका अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं।