फिल्ममेकर एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म XXX-2 वेब सीरीज को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रोड्यूसर एकता कपूर के खिलाफ अब ‘स्वाभिमान ‘ संस्था ने दक्षिण दिल्ली के बदरपुर थाने में इसके खिलाफ शिकायत की है। संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बिधूडी ने गुरुवार को अपनी शिकायत में आल्ट बालाजी और एकता कपूर पर आरोप लगाया कि उन्होंने वेब सीरीज XXX-2 के माध्यम से भारतीय सेना की छवि को खराब करने की कोशिश की है। उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।
वहीं इससे पहले हिंदुस्तानी भाऊ ने ‘XXX-2’के खिलाफ अपना एक और बड़ा कदम उठाते हुए, एकता कपूर को एक लीगल नोटिस भेजा है। बिग बॉस फेम भाऊ के इस लीगल नोटिस की वजह से एकता कपूर को तकरीबन सौ करोड़ का नुकसान उठाना पड़ सकता है। इस मामले पर एक वेब पोर्टेल से बात करते हुए, हिंदुस्तानी भाऊ के वकील ने कहा, ‘हमने सेना का अपमान करने के कारण एकता कपूर को कानूनी नोटिस भेजा है।’
वहीं लीगल नोटिस वाले पूरे मामले पर हिंदुस्तानी भाऊ ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा, ‘एकता कपूर को भारत सरकार को 100 करोड़ रुपये का जुर्माना माफी के साथ देना होगा। साथ ही हमें इस बारे में यकीन दिलाना होगा और वादा करना होगा कि भविष्य में इस तरह से सेना का अपमान नहीं होगा। अगर अगले 14 दिनों के अंदर एकता कपूर ने इस लीगल नोटिस का जवाब नहीं दिया, तो हम उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं। हमने आल्ट बालाजी पर पूर्णत: रोक लगाने के लिए हाई कोर्ट में भी आवेदन किया है।’
बता दें एकता कपूर की इस वेब सीरीज का विवादों से नाता पुराना है। दरअसल साल 2015 में एकता कपूर इस कंटेंट के साथ एक फिल्म बनाना चाहती थीं। लेकिन सेंसर बोर्ड की कैंची चलने की वजह से फिल्म पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया था। इसके बाद एकता ने इस कंटेंट के साथ वेब सीरीज बनाई है। जो इस वक्त विवाद की वजह से हॉट टॉपिक बनी हुई है। गौरतलब है कि एकता की इस वेब सीरीज का दिल्ली, मुंबई ही नहीं बल्कि और कई शहरों में विरोध हो रहा है। हालांकि इस मामले पर हैदराबाद पुलिस एकता को क्लीन चिट दे चुकी है।