देश के किसान नए कृषि बिलों के विरोध में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आने वाले कई रास्तों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का किसानों को संबोधित करता हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो रहा है। इसे लेकर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने राकेश टिकैत पर निशाना साधा है। इसके बाद अशोक पंडित टि्वटर पर ट्रोल हो गए।
अशोक पंडित ने ट्वीट करते हुए लिखा था,’इन दलालों को अपनी दुकान बंद होती हुई नज़र आ रही है ! इसी डर से यह किसी भी हद तक गिर सकते हैं ! लेकिन इनको यह नहीं पता की देश बदल चुका है ! इस देश पर एक ईमानदार हिंदुस्तानी राज कर रहा है जो खुद भी नहीं खाता है और किसी और को भी खाने नहीं देता है !’
अशोक पंडित के इस ट्वीट पर यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं। पंकज मिश्रा नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’आपसे बड़ा सरकार का दलाल कौन हो सकता है।’ एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा है,’दलाल तो तुम जैसे मौकापरस्त लोग हैं। टिकैत जी,किसानों की आवाज है जो तुम जैसे दलाल नहीं दबा सकते।’ बंटी जाट नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’राकेश टिकैत वो शेर है जो सच के साथ खड़ा है, तुम तो मोदी के दल्ले हो। बात अगर पंडितों की करें तो किसानों से ज्यादा पंडितों का सम्मान कोई नहीं कर सकता है। बात धर्म का करूं तो राकेश टिकैत तुमसे बड़ा हिन्दू है, तुम तो फर्जी हो।’
इन दलालों को अपनी दुकान बंद होती हुई नज़र आ रही है ! इसी डर से यह किसी भी हद तक गिर सकते हैं !
लेकिन इनको यह नहीं पता की देश बदल चुका है !
इस देश पर एक ईमानदार हिंदुस्तानी राज कर रहा है जो खुद भी नहीं खाता है और किसी और को भी खाने नहीं देता है ! #KisanStandsWithModi https://t.co/XmeHwk8rhi— Ashoke Pandit (@ashokepandit) December 26, 2020
रोहित सिंह राजदान नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’पंडित जी ईमानदार कौन? जो सारी सरकारी कार्य को निजी हांथो में सौंप रहा है ? जो देश की गिरती अर्थव्यवस्था को केवल चुनावी भाषणों में बढ़ाते हैं ? जो सिर्फ अपने मॉडलिंग और अपने पार्टी के वर्चस्व बढ़ाने के लिये रैलियां करता हो केवल ? नौजवान ,किसान किसी की बाते ना सुन अपने मन की बात करे।’
एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा है,’कृपया इस तरह के joke(जोक) हर दिन पोस्ट किया करें।’ एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा है,’पंडित जी, इतनी तुमने फिल्म नहीं बनाई होंगी जितने इनके संगठन ने किसान हित में आंदोलन किए हैं। राकेश टिकैत जी किसानों और संतों दोनों का वास्तविक सम्मान करते हैं तुम्हारी तरह ट्विटर पर हवाबाजी नहीं करते।’