बॉलीवुड फिल्ममेकर अशोक पंडित सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहते हैं। वो हर समसामयिक मुद्दे पर अपने विचार सोशल मीडिया के माध्यम से प्रकट करते हैं। अशोक पंडित कांग्रेस और गांधी परिवार पर बेहद हमलावर रहते हैं। उन्होंने एक बार फिर से राहुल गांधी पर निशाना साधा है।

अशोक पंडित ने कृषि बिलों के विरोध में राहुल गांधी की एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है,’माँ कसम पूरी दुनिया में कोई यह समझ दे कि पप्पू आख़िर बोलना क्या चाहता है ! इस वीडियो में गुलाम नबी आजाद के एक्स्प्रेशन को देखकर ऐसा लगता है की वो यह सोच रहे हैं की और कितना जलील कराएगा यह बंदा !’ अशोक पंडित के इस ट्वीट पर यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं।

शुभनीत नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’कोई इसे प्लीज जल्द से जल्द बैंकॉक ले जाए। ये बंदा अगर ऐसे ही थोड़े दिन और इंडिया में घूमता रहा तो बिना किसी काम के पक्का खुद को प्रधानमंत्री समझने लग जाएगा।’ एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा है,’सीधी बात कही.. तुम जैसे अक्ल के अंधो और अंधभक्तो को कहां समझ आएगी !’ राज भास्कर नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’ये बौखला गया है, लंबे समय तक सत्ता से दूर रहने के कारण मानसिक संतुलन खो बैठा है, सोच रहा है कि अगर अभी ऐसा बयान देगा तो 2 मिनट में इसे प्रधानमंत्री बना देंगे लोग।’

रूपेश वर्मा नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’पप्पू ऐसे ही मनोरंजन करता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब ये चार्ली चैप्लिन को भी पीछे छोड़कर विश्व का सबसे प्रसिद्ध मनोरंजन करने वाला बन जाएगा।’ पंकज भिमानी नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’ क्रिसमस की छुट्टी विदेश में मानने के पहले बिकाऊ मीडिया के माध्यम से देश को संदेश दे रहे है और वो भी बिना कोई तर्क, तथ्य, सिर्फ झूठ के सहारे!’

अक्षर श्रीधर नाम के ट्विटर यूजर ने अशोक पंडित के लिए लिखा है,’आप ठहरे अंध भक्त.. आपको कहां इनकी बातें समझ आएगी।’ सुधाकर नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’इसके दिमाग में मोदी को गाली देने वाला सॉफ्टवेयर किसी ने फिक्स कर दिया है। बस जब देखो ये बंदा चालू हो जाता है।’ एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा है,’ठीक पीछे सिक्योरिटी वाला भी मास्क में छिपकर हंस रहा है, और भी होंगे ही..’