फिल्ममेकर अशोक पंडित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो आए दिन अपने ट्वीट्स के जरिए सुर्खियों में बने रहते हैं। ताज़ा मामला वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून वाजपेयी से जुड़ा है। हाल ही में जब पत्रकार ने ट्वीट कर लिखा ‘…तो क्या चीनी सेना तिब्बत छोड़ रही है?’ इस पर फिल्ममेकर भड़क गए। उन्होंने पुण्य प्रसून वाजपेयी को करारा जवाब देते हुए लिखा, ‘जिस तरह कुछ फिल्ममेकर को रात के १० बजे के बाद नशे में रहने की वजह से मिर्गी का दौरा पड़ता है, ठीक उसी तरह कुछ तथाकथित #क्रांतिकारी पत्रकारों को भी १० बजे के बाद ट्वीट नहीं करना चाहिए! नशे में बेचारे बहकी बहकी बातें करते हैं।’
जिस तरह कुछ filmmakers को रात के १० बजे के बाद नशे में रहने की वजह से मिर्गी का दौरा पड़ता है, ठीक उसी तरह कुछ तथाकथित #क्रांतिकारी पत्रकारों को भी १० बजे के बाद ट्वीट नहीं करना चाहिए! नशे में बेचारे बहकी बहकी बातें करते हैं! https://t.co/0p8806aJE2
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) July 6, 2020
वहीं अशोक पंडित के इस ट्वीट के बाद यूजर्स भी पुण्य प्रसून वाजपेयी से मज़े लेते नज़र आ रहे हैं। एक यूज़र ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा, ‘सही कहा आपने। ये पत्रकार पत्रकारिता पर आशुतोष की तरह ही एक कलंक हैं ।’ वहीं एक अन्य यूज़र ने मज़े लेते हुए अशोक के इस ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘इनके १२ बज गये हैं। इनकी बहकी बातों को नजरअंदाज करें। लोग ऐसी बचकानी बातें पसंद नहीं करते है और इनका मज़ाक बनाते हैं। हिपोक्रेसी की भी सीमा होती है।’ अशोक के रीट्वीट पर पत्रकार की ट्रोलिंग का सिलसिला यहीं नहीं थमा, एक अन्य यूज़र ने लिखा, ‘हां चाइना तिब्बत छोड़ेगा। तुम भी देश छोड़कर बीजिंग चले जाओ अपने प्रियजनों के पास।
वहीं हाल ही में निखिल वागले ने टीवी डिबेट के बहाने संबित पात्रा को निशाने पर लेते हुए लिखा कि हमारे टीवी चैनल प्राइम टाइम बहस में मर्डरर, रेपिस्ट और लूटेरों को आमंत्रित करते हैं। संबित पात्रा उनसे अलग नहीं हैं। बेशर्म और विकृत। इस पर एंकर शहजाद ने आपत्ति जताते हुए लिखा, आप संबित पात्रा से असहमति जता सकते हैं लेकिन ऐसी बात कहना स्वीकारने योग्य नहीं है। अर्णब ने सोनिया गांधी को उनके पहले नाम से पुकारा तो एफआईआर हो गई। और ये एक डॉक्टर और प्रवक्ता को रेपिस्ट, मर्डरर और विकृत कह सकते हैं।’
वहीं इस पर अशोक पंडित ने निशाना साधते हुए लिखा, ‘लगता है इस दलाल ने अपने आप को शीशे में देख लिया! बेचारे की दुकान बंद हो गयी है इसलिए वागले साहब पगला गए है। अशोक पंडित के ट्वीट पर उनके समर्थक भी निखिल वागले की काफी खिंचाई कर रहे हैं।’

