बॉलीवुड में बीते काफी समय से पॉलिटिक्स विचारधारा वाली फिल्मों का चलन देखा जा रहा है। ‘द कश्मीर फाइल्स’, ‘केरल स्टोरी’ की तरह कई फिल्में रिलीज हुईं। जिन्हें खूब पसंद किया गया। हालांकि इन फिल्मों पर सवाल भी खड़े हुए और इन्हें प्रोपेगेंडा भी कहा गया। वहीं इन दिनों यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370′ भी चर्चा में बनी हुई है, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ऐसी ही एक फिल्म ’12th फेल’ एक्टर विक्रांत मैसी भी ला रहे हैं। जिसका नाम है ‘द साबरमती स्टोरी’, जिसका हाल ही विक्रांत ने एक नया वीडियो जारी किया है।

अब इस तरह की फिल्मों पर ‘गैंग्‍स ऑफ वासेपुर’ फेम दिग्गज एक्टर और फिल्ममेकर तिग्‍मांशु धूलिया ने टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की फिल्में आखिर देखता कौन है। ये सब बहुत बेकार फिल्में हैं और इनके बारे में बात करना भी ठीक नहीं।  

कौन दिखता है ऐसी फिल्में

तिग्‍मांशु धूलिया ने हाल ही में रेड माइक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि जब राज्य योजनाओं का समर्थन करने वाली फिल्मों के बारे में सवाल किया गया तो एक्टर ने कहा कि “उस तरह की फिल्में? वो तो बेकार होती हैं, कौन देखता है उनको, चलती भी नहीं हैं। सिर्फ वही चली थी, क्या नाम था उसका, कश्मीर फाइल्स। मैं इनकी बात ही नहीं करता, बेकार फिल्में हैं सब।”

फिल्मों को गलत इरादे से बनाया गया

एक्टर ने आगे कहा कि “हम डायरेक्ट्स को उनकी पॉलिटिकल विचारधारा को को प्रोपेगेंडा की तरह सिनेमा में इस्तेमाल करते देखते हैं। ये एक बड़ा मुद्दा है। भारत में जिस तरह की राजनीति को हम अपने आसपास देखते हैं, उसे बढ़ावा देने के लिए जिस तरह की फिल्में बनाई जा रही हैं, वो भयानक हैं। बेकार हैं। विचारधारा को अलग भी कर दीजिए तो सबसे पहले तो ये फिल्‍में बहुत बुरी तरह से बनाई गई हैं। देखने में पता चलता है कि फिल्मों को गलत इरादों से बनाया जाता है। पैसा कमाना है यार।”

‘द कश्मीर फाइल्स’ की कमाई

विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ साल 2022 में रिलीज हुई थी। फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार जैसे सितारे अहम भूमिका में थे। लगभग 20 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई इस फिल्म ने 341 करोड़ की कमाई की थी।