फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 के विनर्स की लिस्ट सामने आ चुकी है। इसे 1 दिसबंर यानी कि रविवार को जारी किया गया। इसमें कई फिल्मों और वेब सीरीज को अवॉर्ड्स दिए गए। कोई बेस्ट क्रिटिक्स च्वॉइस बना तो किसी ने बेस्ट फिल्म, एक्टर और एक्ट्रेस के लिए बाजी मारी। इस अवॉर्ड शो में जहां बेस्ट फिल्म के लिए ‘अमर सिंह चमकीला’ को चुना गया वहीं, इसी फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर वेब ऑरिजनल दिलजीत दोसांझ को चुना गया। इसके साथ ही वेब ऑरिजनल फिल्म की फीमेल कैटेगरी में करीना कपूर ने ‘जाने जान’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता। ऐसे में चलिए बताते हैं इस विनर्स की लिस्ट में किस-किस का नाम है।

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 के विनर्स की लिस्ट में फिल्मों में जहां ‘अमर सिंह चमकीला’ ने बाजी मारी है वहीं, सीरीज की लिस्ट में ‘द रेलवे मैन’ ने टॉप पर जगह बनाई है। बेस्ट एक्टर सीरीज के लिए मेल कॉमेडी कैटेगरी में राजकुमार राव को (गन्स एंड गुलाब) चुना गया है। इसके साथ ही बेस्ट एक्टर सीरीज ड्रामा के लिए मेल कैटेगरी में गगन देव रियार (स्कैम 2003: दे तेलगी स्टोरी) ने जगह बनाई है। वहीं, फीमेल कैटेगरी ड्रामा के लिए मनीषा कोइराला को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। उन्हें ये अवॉर्ड ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ के लिए दिया गया है। इस अवॉर्ड की लिस्ट में ‘हीरामंडी’ का भौकाल टाइट दिखा। सीरीज को एक दो नहीं बल्कि चार कैटेगरी में अवॉर्ड मिले हैं।

देखिए पूरी लिस्ट…

सीरीज कैटेगरीविनर्स
सर्वश्रेष्ठ सीरीजद रेलवे मेन
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक सीरीजसमीर सक्सेना और अमित गोलानी (काला पानी)
सर्वश्रेष्ठ डेब्यू निर्देशक, सीरीजशिव रवैल, द रेलवे मेन
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सीरीज (पुरुष): कॉमेडीराजकुमार राव (गन्स एंड गुलाब्स)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सीरीज (पुरुष): ड्रामागगन देव रियार (स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सीरीज (महिला): कॉमेडीगीतांजलि कुलकर्णी (गुल्लक सीजन 4)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सीरीज (महिला): ड्रामामनीषा कोइराला (हीरामंडी: द डायमंड बाजार)
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता, सीरीज (पुरुष): कॉमेडीफैसल मलिक (पंचायत सीजन 3)
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता, सीरीज (पुरुष): ड्रामाआर माधवन (द रेलवे मेन)
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता, सीरीज़ (महिला): कॉमेडीनिधि बिष्ट (मामला लीगल है)
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता, सीरीज (महिला): ड्रामामोना सिंह (मेड इन हेवन सीजन 2)
सर्वश्रेष्ठ मूल कहानी, सीरीजबिस्वपति सरकार (काला पानी)
सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी (सीरीज/विशेष)मामला लीगल है
सर्वश्रेष्ठ (नॉन-फिक्शन) मूल (सीरीज/विशेष)द हंट फॉर वीरप्पन
सर्वश्रेष्ठ संवाद, सीरीजसुमित अरोड़ा (गन्स एंड गुलाब)

वेब ऑरिजिनल फिल्म कैटेगरी

सर्वश्रेष्ठ फिल्म, वेब ओरिजिनलअमर सिंह चमकीला
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, वेब ओरिजिनल फिल्मइम्तियाज अली (अमर सिंह चमकीला)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, वेब ओरिजिनल फिल्म (पुरुष)दिलजीत दोसांझ (अमर सिंह चमकीला)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, वेब ओरिजिनल फिल्म (महिला)करीना कपूर खान (जाने जान)
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता, वेब ओरिजिनल फिल्म (पुरुष)जयदीप अहलावत (महाराज)
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता, वेब ओरिजिनल फिल्म (महिला)वामिका गब्बी (खुफिया)
सर्वश्रेष्ठ संवाद (वेब ओरिजिनल फिल्म)इम्तियाज अली और साजिद अली (अमर सिंह चमकीला)
सर्वश्रेष्ठ ओरिजिनल स्क्रीनप्ले (वेब ओरिजिनल फिल्म)इम्तियाज अली और साजिद अली (अमर सिंह चमकीला)
सर्वश्रेष्ठ सिनेमेटोग्राफर (वेब ओरिजिनल फिल्म)सिल्वेस्टर फोंसेका (अमर सिंह चमकीला)
सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिजाइन (वेब ओरिजिनल फिल्म)सुजैन कैपलान मेरवानजी (द आर्चीज)
सर्वश्रेष्ठ संपादन (वेब ओरिजिनल फिल्म)आरती बजाज (अमर सिंह चमकीला)
सर्वश्रेष्ठ बैकग्राउंड म्यूजिक (वेब ओरिजिनल फिल्म)एआर रहमान (अमर सिंह चमकीला)
सर्वश्रेष्ठ कहानी (वेब ओरिजिनल फिल्म)जोया अख्तर, अर्जुन वरैन सिंह और रीमा कागती (खो गए हम कहां)
सर्वश्रेष्ठ म्यूजिक एल्बम, फिल्मएआर रहमान (अमर सिंह चमकीला)
सर्वश्रेष्ठ डेब्यू निर्देशक, फिल्मअर्जुन वरैन सिंह (खो गए हम कहां)
सर्वश्रेष्ठ डेब्यू पुरुष, फिल्मवेदांग रैना

क्रिटिक्स कैटेगरी

सर्वश्रेष्ठ सीरीज, क्रिटिक्सगन्स एंड गुलाब्स
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, क्रिटिक्समुंबई डायरीज सीजन 2
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सीरीज (पुरुष), क्रिटिक्स: ड्रामाके के मेनन (बंबई मेरी जान)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, सीरीज (महिला), क्रिटिक्स: ड्रामाहुमा कुरैशी (महारानी सीजन 3)
सर्वश्रेष्ठ फिल्म, क्रिटिक्सजाने जान
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष), क्रिटिक्स: फिल्मजयदीप अहलावत
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (महिला), क्रिटिक्स – फिल्मअनन्या पांडे
विशेष सम्मानअर्जुन वरैन सिंह (खो गए हम कहां)

आपने फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2024 की लिस्ट तो देख ली। इसके साथ ही आप विक्रांत मैसी से जुड़ी खबर पढ़ सकते हैं। एक्टर ने 2025 में एक्टिंग को छोड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि 2025 में वो आखिरी बार स्क्रीन पर सही समय पर मिलेंगे।