Filmfare Awards 2023 नमस्कार आप फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2023 लाइव पढ़ रहे हैं। सलमान खान, आयुष्मान खुराना और मनीष पॉल के साथ इस ग्रैंड इवेंट को होस्ट कर रहे हैं। ‘iगंगूबाई काठियावाड़ी’ ने बेस्ट प्रोडक्शन समेत अन्य कैटेगरी में अवॉर्ड जीते हैं। विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ इस अवॉर्ड के लिए 7 कैटेगरी में नॉमिनेटेड है, लेकिन उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा है कि वह इस अवॉर्ड फंक्शन का हिस्सा नहीं होना चाहते और वह अवॉर्ड भी नहीं लेंगे। अमिताभ बच्चन, जाह्नवी कपूर, आलिया भट्ट, नीना गुप्ता, अनुपम खेर समेत कई दिग्गज कलाकार इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेटेड हैं। कुछ ही देर में ये इवेंट कलर्स पर प्रसारित होगा और ऑनलाइन देखने के लिए जियो सिनेमा पर भी जा सकते हैं। Filmfare Awards 2023 के सारे अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए।
Filmfare Awards 2023 लाइव अपडेट्स
जाह्नवी कपूर इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेटेड हैं। वह इस फंक्शन में पहुंच चुकी हैं। यहां देखें उनका लुक।
#JanhviKapoor walked the carpet at the 68th #HyundaiFilmfareAwards2023 with #MaharashtraTourism.https://t.co/40KrAkbtdu
— Filmfare (@filmfare) April 27, 2023
फिल्मफेयर के ट्विटर हैंडर पर अपडेट्स आने शुरू हो गए हैं। आयशा कांगा अवॉर्ड फंक्शन के लिए पहुंच चुकी हैं। यहां देखें उनका लुक…
#AyeshaKanga arrives for the 68th #HyundaiFilmfareAwards2023 with #MahahrashtraTourism. ♥️ pic.twitter.com/wnPSXdCLRR
— Filmfare (@filmfare) April 27, 2023
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' 7 कैटेगरी में नॉमिनेट हुई है, लेकिन उन्होंने इस अवॉर्ड को लेने से इनकार कर दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर…
सलमान खान फिल्म फेयर अवॉर्ड्स को होस्ट करने वाले हैं। इवेंट शुरू होने से पहले सलमान खान ने अपनी तस्वीर शेयर की है।
68वें फिल्म फेयर से जुड़े अपडेट्स के लिए बने रहें।
