Filmfare award 2020: बॉलीवु़ड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) अपनी वर्सेटाइल एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। अपनी हर एक फिल्म में वो पिछली फिल्म से अलग किरदार करते नजर आते हैं, यही वजह है कि फैंस आयुष्मान (Ayushmann) की हर फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हैं। हाल ही में आसाम में आयोजित हुए फिल्मफेयर (Filmfare) अवार्ड के 65वें संस्करण में आयुष्मान को उनकी फिल्म आर्टिकल 15 (Article 15) के लिए बेस्ट एक्टर इन क्रिटिक च्वॉइस अवार्ड से नवाजा गया।अवार्ड मिलने के बाद आयुष्मान काफी खुश नजर आए और अपनी खुशी फैंस के साथ साझा करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्रॉफी के साथ एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया।

आयुष्मान ने लिखा, जब मैंने फिल्म की शूटिंग खत्म की थी उस वक्त एक पोस्ट शेयर करके जानकारी दी थी। मैनें अपने करियर की एक बेहतरीन फिल्म की शूटिंग खत्म की है। लेकिन आज जब मुझे इसके लिए बेस्ट एक्टर का क्रिटिक च्वॉइस अवार्ड मिला है तो मैं काफी गर्व महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा सिर्फ मैंने ही नहीं बल्कि आर्टिकल 15 फिल्म ने भी बेस्ट फिल्म इन क्रिटिक अवार्ड जीता है। इसके बाद आयुषमान ने फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा को थैंक्स करते हुए लिखा किसने सोचा था कि मैं वर्दी में भी अच्छा दिखूंगा।

बता दें इस साल हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े अवार्ड फंक्शन में से एक फिल्मफेयर का आयोजन आसाम में किया गया था। वहीं रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गली बॉय ने इस अवार्ड शो में 13 ट्रॉफियां अपने नाम कर के नया इतिहास रच दिया। इससे पहले अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म ब्लैक ने 11अवार्ड जीते थे। रणवीर सिंह को गली बॉय के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला तो वहीं आलिया भट्ट को इसी फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड प्रदान किया गया।

इसके अलावा शो में खिलाड़ी अक्षय कुमार, चार्मिंग एक्टर कार्तिक आर्यन और बॉलीवुड के मोस्ट एनर्जेटिक हीरो रणवीर सिंह ने अपनी डांस पर्फोरमेंसिस से समां बांध दिया। बता दें पिछले साल 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हुई फिल्म गली बॉस को इस साल ऑस्कर में भी नॉमिनेशन मिला था।