Filmfare 2019: जाह्ववी कपूर इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना चुकी हैं। श्रीदेवी की बेटी ने फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, इस फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया। ऐसे में जाह्नवी के फैन्स की संख्या भी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। जाह्नवी कपूर अब फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में परफॉर्मेंस देने जा रहीं हैं। एक्ट्रेस इस अवॉर्ड फंक्शन में पहली बार परफॉर्म करेंगी ऐसे में जाह्नवी काफी एक्साइटेड नजर आ रही हैं। जाह्नवी कहती हैं कि वह काफी खुश हैं कि उन्हें परफॉर्मेंस करने का मौका मिला है, लेकिन वह काफी घबराई भी हुई हैं।
फिल्मफेयर ने अपने इंस्टा अकाउंट से एक जाह्नवी का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें जाह्नवी अपने दिल की बात एक्साइटमेंट के साथ कहती दिखती हैं। वहीं जाह्नवी ये भी बताती हैं कि उन्हें काफी घबराहट हो रही है, क्योंकि उनके दोस्त पूछ रहे हैं कि हो सकता सहै उन्हें अवॉर्ड भी मिले। ऐसे में जाह्नवी बताती हैं कि अभी उनका ध्यान अवॉर्ड की तरफ नहीं परफॉर्मेंस करने की तरफ है ऐसे में वह काफी नर्वस हैं। देखें वीडियो:-
जाह्नवी की एक और तस्वीर सामने आई है जिसमें वह ड्रेस रिहर्सल करती नजर आ रही हैं। जाह्नवी फिल्मफेयर अवॉर्ड फंक्शन में दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पद्मावत’ के गाने ‘घूमर’ में भी डांस करती दिखाई देंगी। देखें वीडियो:-