फिल्मों में एक्टर्स के बॉडी डबल का इस्तेमाल होता है। ये तो हम सभी जानते हैं। बॉडी डबल मतलब डुप्लिकेट। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि मुश्किल सीन्स या स्टंट्स बॉडी डबल कर लें और ऐक्टर को किसी रिस्क का सामना ना करना पड़े। ऐसा ज्यादतर ऐक्शन सीन्स में ही सुनने के मिलता है। ज्यादातर एक्टर्स हर तरह की आर्ट या स्टंट में ट्रेन्ड नहीं होते। ऐसे में उन्हें इस मुश्किल से बचाने के लिए बॉडी डबल का इस्तेमाल होता है। कई बार बॉडी डबल का इस्तेमाल इंटिमेट सीन्स या बोल्ड सीन्स के लिए भी होता है। जब एक्टर या एक्ट्रेस इस तरह के सीन के लिए कंफर्टेबल नहीं होते तो बॉडी डबल से काम लेना पड़ता है। लेकिन हाल ही में शाहरुख आलिया की फिल्म डियर जिंदगी के सेट पर जिस तरह शाहरुख के बॉडी डबल का इस्तेमाल हुआ वह एक अलग आइडिया है।
इस बार शाहरुख के बॉडी डबल का इस्तेमाल किसी एक्शन सीन के लिए नहीं बल्कि भीड़ का दूर भगाने के लिए किया गया। दरअसल जिस इलाके में शूटिंग होनी थी वहां खबर फैल चुकी थी कि शाहरुख आलिया भट्ट के साथ शूटिंग करने आने वाले हैं। ऐसे में वहां फैन्स की भीड़ जुटने लगी थी। ऐसे में भीड़ को डिस्ट्रैक्ट करने के लिए फिल्म मेकर्स ने डुप्लिकेट शाहरुख की मदद ली। एक तरह जहां लोग डुप्लिकेट शाहरुख को असली समझ खुश हो रहे थे। वहीं दूसरी तरफ फिल्म की शूटिंग आराम से चल रही थी।
बता दें कि फिल्म सात खून माफ में प्रियंका चोपड़ा ने भी एक सीन के लिए बॉडी डबल का इस्तेमाल किया था। इस सीन में उन्हें अपना टॉप उतारकर अपनी पीठ दिखानी थी। फिल्म लंदन पेरिस न्यूयॉर्क में पाकिस्तानी एक्टर अली जाफर भी बॉडी डबल का इस्तेमाल कर चुके हैं। अली ने एक किसिंग सीन के लिए बॉडी डबल का इस्तेमाल किया था। क्योंकि उनके कॉन्ट्रैक्ट में नो किसिंग क्लॉज है।
