फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो आए दिन अपने ट्विटर पर तमाम सामाजिक एवं राजनैतिक मु्द्दों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते रहते हैं। कई बार फिल्ममेकर अपने ट्वीट्स के बाद ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाते हैं। हाल ही में विवेक ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘किसी पार्टी या सरकार के लिए काम मत करो। देश के लिए हिन्दु सभ्यता के लिए काम करो। अगर आप अपने काम को गंभीरता से ध्यान लगा कर करेंगे, तो राजनैतिक पार्टियां और सरकार खुद आपके पास आएगी।’ विवेक के इस ट्वीट के बाद लोग उन्हें ट्रोल करने लगे।
Don’t work for any party or the government.
Work for the society.
Work for India.
Work for Hindu civilisation.
Work for spirituality.
If you are sincere and focussed, the parties and governments will come to you. #IndiaWing— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) July 6, 2020
एक यूज़र ने ट्रोल करते हुए उनसे पूछा, ‘आपने पार्टियों और सरकार के लिए ये काम करना कब छोड़ा’ वहीं एक अन्य यूज़र ने विवेक पर सवाल दागते हुए लिखा, पार्टियां और सरकारें आपके पास क्यों आएंगी ?? आपको हायर करने के लिए ?? मतलब आखिर में आपको उनके लिए काम करना ही होगा।’ वहीं अन्य यूज़र ने रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘स्थिति के अनुसार समझदारी से निर्णय लेना भी एक बात है, आप हमेशा अपने जीवन के सिद्धांतों पर नहीं जी सकते …मैं बहुत छोटा हूं लेकिन यह मेरे अनुभव से है।’ विवेक की फिल्ममेकर की ट्रोलिंग का सिलसिला यहीं नहीं थमाा, एक अन्य यूज़र ने तंज कसते हुए लिखा, ‘आपने तो बहुत अच्छा काम किया है हिन्दू सिविलाइजेशन के लिए।’
गौरतलब है कि इससे पहले विवेक अग्निहोत्री एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद। इंसाइडर्स आउटसाइडर्स और नेपोटिज़्म को लेकर छिड़ी बहस में लगातार अपनी प्रतिक्रिया देते नज़र आ रहे हैं। वहीं सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले पर किये गए उनके ट्वीट्स खूब वायरल हुए थे। हाल ही में Disney plus Hotstar द्वारा रखी गई स्टार मीट में निमंत्रण न मिलने पर जब विद्युत जामवाल ने नाराज़गी जताई तो विवेक अग्निहोत्री ने लिखा था। क्योंकि तुम आउटसाइडर हो इस लिए तुम्हें न्यौता नहीं मिला।
बता दें हाल ही में Disney plus Hotstar पर 6 बड़ी फिल्में रिलीज़ करने का ऐलान किया गया है। जिसमें अजय देवगन, अक्षय कुमार, वरुण धवन, आलिया भट्ट अभिषेक बच्चन और विद्युत जामवाल की फिल्में हैं। हाल ही में ये सभी सितारों इस ओटीटी प्लेटफार्म पर फिल्में रिलीज करने को लेकर बात करने के लिए वर्च्युअल मीटिंग में इकठ्ठे हुए थे। वहीं इसके लिए विद्युत जामवाल को आमंत्रण नहीं मिला था। जिसे लेकर उन्होंने ट्विटर पर अपना गु्स्सा जाहिर किया था।

