Film Maker Harish Shah Died at 76: बॉलीवुड फिल्म मेकर हरीश शाह का मंगलवार (7 जुलाई) को निधन हो गया। उनकी उम्र 76 वर्ष थी। शाह लंबे वक्त से कैंसर से जूझ रहे थे। हरीश शाह ने अपने निजी निवास पर अंतिम सांस ली। बता दें हरीश का नाम एक वक्त पर इंडस्ट्री के दिग्गजों में लिया जाता था। उन्होंने बॉलीवुड के बड़े-बड़े एक्टर्स को लेकर फिल्में बनाई हैं। जिनमें, राजेश खन्ना और तनुजा स्टारर ‘मेरे जीवन साथी’, ‘राम तेरे कितने नाम’, ‘होटल’, ‘जाल- द ट्रैप’ जैसी कई फिल्मों को प्रड्यूस किया। यही नहीं, उन्होंने ‘धन दौलत’, ‘जलजला’ और ‘अब इंसाफ होगा’ जैसी फिल्मों का डायरेक्शन भी किया।
इतना ही नहीं हरीश ने कैंसर पर आधारित एक शॉर्ट फिल्म भी बनाई है। इस फिल्म का नाम था, Why me? और इसने प्रेजिडेंट अवॉर्ड भी जीता था। हरीश के निधन पर उनके छोटे भाई विनोद शाह ने बताया कि हरीश पिछले 10 वर्षों से गले के कैंसर से जूझ रहे थे। अपने फिल्मी करियर में हरीश ने राजेश खन्ना, तनुजा, फिरोज खान, मुमताज, धर्मेंद्र, ऋषि कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा, मिथुन चक्रवर्ती, सनी देओल जैसे बड़े-बड़े एक्टर्स को कास्ट कर रखा था।

