फिल्ममेकर अशोक पंडित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो आए दिन किसी ना किसी पर अपने ट्वीट्स के जरिए निशाना साधते रहते हैं। अब फिल्ममेकर ने बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी पर तंज कसा है। अशोक ने ट्विटर पर जावेद जाफरी का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘यह देखकर मज़ा आ रहा है कि अर्बन नक्सलियों को हमारी फ़िल्में Accidental PM और विवेक अग्निहोत्री की Tashkent files ने बहुत तकलीफ़ पहुंचायी है। यह वही लोग हैं। जो intolerance और Freedom of Speech पर भाषण देते हैं। ऐसा लग रहा है जैसे दोनों किसी के चौथे में बैठे हैं लगे रहो।’

अशोक पंडित के इस ट्वीट पर यूजर्स अलग-अलग तरह से प्रतिक्रियाएं देते दिख रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर चुटकी लेते हुए लिखा, ‘जितना अर्बन नक्सल का खून जलेगा उतना समझो पिक्चर सुपरहिट हो रही है?’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यही हमारी कमी है हमें एक लड्डू क्या मिल जाता है हम समझते हैं कि हमे हलवाई की दुकान मिल गयी! अरे भई बॉलीवुड की हर दूसरी फ़िल्म में किसी ना किसी प्रकार से हिन्दुओं को टारगेट किया जाता है वेब सीरीज का तो कहना ही क्या हम अपने नरेटिव में बहुत पीछे हैं वो उन तक पहुंच जाती हैं हम टीवी तक नही।’

इतना ही नहीं एक यूजर ने फिल्ममेकर के सुर में सुर मिलाते हुए लिखा, ‘बहुत दिनों तक हम लोगों ने धैर्य रखा है, अब सब एजेंडे पर काम होगा, तुम्हे चोट पहुंचाने में ही तो मजा है। अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर कुछ भी बोलने वालों अब हर प्लेटफार्म पर तुम्हे जवाब मिलेगा।’ गौरतलब है कि, जावेद जाफरी की गिनती उन एक्टर्स में की जाती है, जो मोदी सरकार की नीतियों का मुखर रूप से विरोध करते नजर आते हैं।

वहीं बात करें फिल्ममेकर अशोक पंडित की, तो वो ट्विटर पर अपने बयानों के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में अशोक पंडित ने वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त द्वारा आरएसएस की तारीफ करने को लेकर तंज कसा था। जब एक यूजर ने बरखा दत्त का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें बरखा दत्त कोरोना संकट में मदद के लिए आरएसएस कार्यकर्ताओं की तारीफ करती दिख रही हैं। जिसके बाद अशोक पंडित ने यूजर को जवाब देते हुए लिखा, ‘मजबूरी का नाम महात्मा गांधी। अपने आप को ईमानदार पत्रकार होने का सर्टिफ़िकेट भी तो चाहिए ना।’