सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन ब्लॉग या ट्विटर के माध्यम से अपनी राय व्यक्त करते हैं। अमिताभ बच्चन ने अभी कुछ समय पहले ट्टीट करते हुए लिखा कि नया साल आने में बस कुछ ही दिन बाकी है ज्यादा परेशान होने की बात नहीं है, बस …. 19-20 ( उन्नीस बीस ) का ही फर्क है। अमिताभ के इस ट्टीट पर प्रसिद्ध फिल्म मेकर अनुराग कश्यप ने निशाना साधा है।
अनुराग कश्यप ने अमिताभ के इस ट्टीट पर निशाना साधते हुए लिखा है कि इस बार फर्क उन्नीस बीस का नहीं है सर, इस बार फर्क बहुत बड़ा है । फिलहाल आप कृपया अपनी सेहत का ध्यान रखें । अपने हिस्से का आपने 70 के दशक में ही कर दिया था, तबसे अपने अंदर का बच्चन हम अपने अंदर लेकर घूम रहें हैं । इस बार सामने गब्बर हो या LION या फिर शाकाल ….हम भी देखेंगे।

अनुराग कश्यप के इस ट्वीट पर लोग सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। बता दें कि अनुराग कश्यप समेत बॉलीवुड के तमाम सितारों जैसे फरहान अख्तर, दिया मिर्जा, स्वरा भास्कर आलिया भट्ट, महेश भट्ट, जावेद जाफरी, सुशांत सिंह ने नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) पर नाराजगी प्रकट करते हुए जमकर इसका विरोध किया था। वहीं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की तरफ से इस पूरे मामले पर किसी भी तरह का कोई बयान नहीं आया था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन जल्द ही इमरान हाशमी के साथ फिल्म चेहरे में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा बिग बी मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ दिखेंगे। फिलहाल अमिताभ बॉलीवुड की हिट मशीन आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म गुलाबो-सिताबो की शूटिंग में व्यस्त हैं।