फिल्म ‘बाहुबली’ में शिवगामी का किरदार काफी मशहूर हुआ था। शिवगामी फिल्म में बाहुबली की मां का नाम था। असल जिंदगी में शिवगामी का नाम राम्या कृष्णा है। फिल्म ‘बाहुबली’ से काफी शोहरत हासिल करने वाली राम्या कृष्णा अब जल्दी ही एक फिल्म में पोर्न स्टार की भूमिका निभाती नजर आएंगी। निर्देशक थाईगाराजन कुमारराजा की फिल्म Super Deluxe में राम्या कृष्णा ने एक पोर्न स्टार की भूमिका निभाई है। कुछ दिनों पहले फिल्म निर्माताओं ने फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च किया था जिसे काफी पसंद किया गया था। निर्माताओं को फिल्म में राम्या कृष्णा से काफी उम्मीदे हैं।
एक अंग्रेजी दैनिक से इंटरव्यू में राम्या कृष्णा ने अपने इस नए किरदार के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि फिल्म में उनका यह किरदार उनके करियर की अब तक की सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि फिल्म में कलाकारों से ज्यादा अहमियत उसके कंटेंट की है। जानकारी के मुताबिक फिल्म के निर्देशक थाईगाराजन कुमारराजा ने राम्या से फिल्म का एक सीन दो दिन में 37 बार कराया। उन्होंने कहा कि इससे मुझसे ज्यादा मेरे सहायक चकित थे। उन्होंने कहा कि कुछ किरदार पैसों के लिए, तो कुछ नाम कमाने के लिए और कुछ पैशन के लिए किए जाते हैं। Super Deluxe पैशन है।
एक वीडियो इंटरव्यू में थाईगाराजन ने बताया कि इस फिल्म के कुछ सीन को फिल्माने में कम से कम 100-150 टेक लिए गए। फिल्म में राम्या कृष्णा के किरदार के बारे में बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि ‘उनसे पहले हमने इस रोल के लिए एक्ट्रेस नादिया को कहा था। राम्या काफी कूल हैं और उन्हें शायद यह एहसास है कि उन्हें इस रोल को निभाने के लिए खुद को आरामदायक स्थिति से बाहर निकलाना है।’ बता दें कि Super Deluxe में मशहूर एक्टर विजय सेथुपति, फहाद फासिल भी नजर आएंगे। यह फिल्म पर्दे पर 29 मार्च को रिलीज होगी।