बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के पावर कपल हैं। उनके जीवन में 6 नवंबर काफी खास रहा। दरअसल बीते दिन कपूर खानदान के घर नन्ही परी का आगमन हुआ है। आलिया भट्ट मां बन गई हैं। आलिया और रणबीर के इस नए सफर की शुरुआत होने पर सोशल मीडिया पर सेलेब्स से लेकर फैंस तक सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर. खान कहां पीछे रहने वाले थे। उन्होंने भी रणबीर आलिया को माता पिता बनने की बधाई दी है। उनका ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स भी मजेदार प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।

केआरके ने दी आलिया रणबीर को बधाई

कमाल आर. खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को 7 ही महीने में एक प्यारी सी बिटिया के प्राउड पैरंट्स बनने पर बधाई।’ अब उनके इस ट्वीट पर यूजर्स भी जमकर कमेंट करते दिखाई दे रहे हैं।

फैंस ने लगाई केआरके की क्लास

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के फैंस को कमाल आर. खान का ये तंज भरा ट्वीट पसंद नहीं आया और उनका ये अंदाज अब उनके लिए मुसीबत बनता जा रहा है और फैंस उनके ट्वीट को रीट्वीट कर खरी-खोटी सुना रहे हैं। केआरके के ट्वीट का जवाब देते हुए हिमिका चौधरी ने लिखा कि ‘ऐसे बधाई कौन देता है भाई।’

अभिजीत नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इसी वजह से तुम जेल जाते हो…और तुम्हारा बेटा ट्विटर पर भिखारी की तरह मदद मांगता है।’ आलोक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आपको क्या परेशानी है कि 7 महीने में हुआ या 9 आप अपने काम से काम रखिए।’ गौरव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कितनी और नफ़रत रखोगे। लोग बच्चों को दुआ देते हैं। अगर आप कुछ अच्छा नहीं कह सकते तो कम से कम अपना मुंह बंद रखें।’ सपना नाम की यूजर ने लिखा कि ‘इस कटाक्ष के लिए आपको शर्म आनी चाहिए है। क्या आपके बच्चे नहीं हैं? बड़े हो जाओ। तुम जैसे लोग ही इस दुनिया को गंदा करते हैं।’

इन फिल्मों में नजर आएंगी आलिया

बता दें कि आलिया भट्ट ने इसी साल 14 अप्रैल को रणबीर कपूर से शादी की थी। वहीं आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में’ नजर आएंगी। इसके अलावा वह ‘जी ले जरा’ को लेकर भी खबरों में हैं। इस फिल्म में उनके साथ प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना भी अहम भूमिका में हैं। वहीं फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन से आलिया हॉलीवुड में भी डेब्यू करने जा रही हैं।