Fighter OTT Release: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब ओटीटी पर भी फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म को कई बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म से बड़े ऑफर मिल मगर खबरों के मुताबिक नेटफ्लिक्स के साथ फिल्म की डील हो गई है। ये डील छोटी नहीं है बल्कि पूरे 150 करोड़ की है।

25 जनवरी को गणतंत्र दिवस से पहले फिल्म सिनेसमाघरों में रिलीज हुई और 300 करोड़ से ज्यादा की ग्रॉस कमाई की। अब ये फिल्म सिनेमाघरों में सुस्त हो गई है मगर होली के मौके पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रंग बिखेरने को तैयार है।

‘सुशांत की तरह मुझे भी लगा था सुसाइड कर लूं’, कंगना रनौत ने आखिर क्यों कोर्ट में कही यह बात

फाइटर का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है, यह फिल्म 250 करोड़ की लागत से बनी थी और नेट 211 करोड़ की कमाई की। इस तरह फिल्म हिट तो नहीं हुई लेकिन अब लगता है फिल्म ओटीटी की डील से अपना फायदा निकाल लेगी। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने 150 करोड़ में फिल्म के राइट खरीदे हैं।

ऋतिक और दीपिका की ये फिल्म साल 2019 में हुए पुलवामा हमले और बालाकोट एयर स्ट्राइक पर बनी ये फिल्म होली के मौके पर ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। हालांकि अभी तक नेटफ्लिक्स या फिर मेकर्स की तरफ से इसकी अनाउंसमेंट नहीं की गई है। मगर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 21 मार्च 2024 से नेटफ्लिक्स पर यह फिल्म दर्शकों के लिए उपलब्ध हो जाएगी।

फाइटर में दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन के अलावा संजीदा शेख, करण सिंह ग्रोवर, अनिल कपूर, अक्षय ओबेरॉय जैसे सितारे भी हैं। फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले हैं इसके बावजूद ये फिल्म हिट नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि ओटीटी पर फिल्म का प्यार मिलेगा।