Fighter Movie Review, Rating and Release Updates: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की जोड़ी फिल्म ‘फाइटर’ (Fighter) के जरिए पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आ रही है। इसे आज यानी कि 25 जनवरी, 2024 को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट रही और इसकी रिलीज के साथ ही लोगों का इंतजार भी खत्म हो गया। मूवी देशभक्ति के जोश और जज्बे से भरपूर है। इसमें दीपिका, ऋतिक रोशन के साथ अनिल कपूर और सुनील ग्रोवर फाइटर पायलट के रोल में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म को देखने के बाद हर किसी का सीना गर्व से फूल जाएगा।
‘फाइटर’ से मेकर्स को काफी उम्मीदें हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि ये अपने पहले वीकेंड में 100 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। फिल्म की कहानी सच्ची घटना से प्रेरित है। इसमें पुलवामा अटैक और बालाकोट एयर स्ट्राइक की कहानी को दिखाया गया है। जबकि मूवी की रिलीज पर 5 देशों द्वारा बैन लगा दिया गया। फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट और प्रोड्यूसर गिरीश जौहर की मानें तो ‘फाइटर’ को अभी तक संयुक्त अरब अमीरात को छोड़कर सभी खाड़ी देशों में रिलीज करने से इनकार कर दिया गया है। फिल्म को कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब में नहीं रिलीज किया जाएगा। हालांकि, इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
‘फाइटर’ से ऋतिक रोशन का डायलॉग ‘इंडिया ऑक्यूपाइड पाकिस्तान’ एक्स पर ट्रेंड कर रहा है। फैंस इसे खूब शेयर कर रहे हैं। फिल्म को एंटरटेनर का बाप तो कहा ही जा रहा है साथ ही इस डायलॉग को भी फैंस खूब शेयर कर रहे हैं।
It's really an amazing film so don't miss this one do watch it #FighterBaapEntertainerpic.twitter.com/8uOK7sv2dJ
— SUNITI DESHMUKH (@SUNITI78_) January 25, 2024
‘फाइटर’ को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। मूवी को पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। इसे फैंस ‘एंटरटेनर का बाप’ बता रहे हैं। इतना ही नहीं हैश टैग ‘एंटरटेनर का बाप’ एक्स पर ट्रेंड भी कर रहा है।
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ (Fighter) को रिलीज कर दिया गया है। मूवी रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गई है। फैंस एक्स पर फिल्म के क्लिप्स शेयर कर रहे हैं और स्टार्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ (Fighter) को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। ऐसे में चलिए बताते हैं कि मूवी कैसी है और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद इसके जरिए क्या कुछ कहना चाहते हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ को रिलीज कर दिया गया है। मूवी ‘शान-ए-हिंदुस्तान’ की कहानी बयां करती है, जिसमें दिखाया गया है कि ये नया हिंदुस्तान है, जो धोखे के बदले जवाब देना जानता है। फिल्म दमदार डायलॉग्स और इमोशन्स से भरपूर है। इसमें आप भारत के जाबाज एयरफोर्स पायलट की कहानी से रूबरू होंगे। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने अपने निर्देशन से पुलवामा अटैक और बालाकोट स्ट्राइक को शानदार तरीके से दिखाया है। फिल्म कमाल की है। इसे देखने के बाद आप जोश से भर जाएंगे।
फिल्म ‘फाइटर’ के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की और उनकी कास्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। लोगों का कहना है कि इस फिल्म के लिए दीपिका और ऋतिक से बेहतर कोई नहीं हो सकता था।
#Fighter Review:-
— ZeMo (@ZeM6108) January 25, 2024
This film not only Promises Action and entertainment but also has solid Emotion & Drama, #SiddharthAnand nailed it this time, and The cast worked brilliantly✨,
The DIALOGUES, The CLIMAX
Goosebumps Worthy!!#HrithikRoshan? Stands Out, One of his best ??. pic.twitter.com/2aSrnYNtK1
सोशल मीडिया पर फैंस ऋतिक रोशन की एक्टिंग के कायल हो रहे हैं। हर तरफ उनकी तारीफ हो रही है।
Fighter Movie Getting Positive Reviews Every Where, Looks Like Hrithik Roshan made his Comeback with a Bang ?
— Hemanth Shaiva (@HemanthShaiva) January 25, 2024
Tickets Booked for Tommorow's Show Excited to witness Him on Big Screen ?
Jai Hind @iHrithik #Fighter #FighterMovie #FighterReview pic.twitter.com/ScaFiqSnsv
पुलवामा अटैक की दर्दनाक तस्वीरें फिल्म को इमोशनल बना देती हैं। इसके साथ ही बालाकोट एयर स्ट्राइट के सीन भी दिखाए गए हैं।
इंडस्ट्री ट्रैकर रमेश बाला ने ‘फाइटर’ को 4.5 स्टार रेटिंग दी है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की भी जमकर तारीफ की है।
#Review #Fighter [4.5 out of 5] :
— Ramesh Bala (@rameshlaus) January 25, 2024
Balancing every minute in #Fighter, director Siddharth Anand is getting better with each film. This patriotic Aerial Action drama is his career 's best film. #HrithinkRoshan has moments in the film which will make you cry, give u goosebumps… pic.twitter.com/mKqxnIHQIl
इस फिल्म में ऋतिक रोशन को खूब पसंद किया जा रहा है। इसे उनकी बेस्ट फिल्म बताया जा रहा है। फैंस सोशल मीडिया पर फिल्म को दमदार बता रहे हैं।
#Fighter Movie Review ****
— Rahul Meena (@Rahulm_01) January 25, 2024
⭐⭐⭐⭐?
???? ????? ?? ??????? ??????
An extremely beautiful, amazingly directed and exquisitely displayed masterpiece straight out of @justSidAnand Heart ❤️ .#HrithikRoshan? is a GOAT?#DeepikaPadukone is extremely Good ?… pic.twitter.com/506U4hIC5W
फिल्म का गाना ‘मेरी हीर आसमानी’ गाना काफी जोशीला सॉन्ग है। गाने को टीम अप करने और आपसे में बॉन्ड बढ़ाने के लिये फिल्माया गया है।
फिल्म में हावा में जो फाइटर प्लेन के साथ स्टंट फिल्माये गए हैं वो बेहद शानदार हैं। ऋतिक ने जो स्टंट किए हैं उनकी खूब तारीफ हो रही है। वो इसमे प्लेन से खेलते नजर आ रहे हैं।
फिल्म ‘फाइटर’ को खूब पसंद किया जा रहा है। दीपिका पादुकोण फिल्म में को मिनल राठौर दिखाया है। उनकी एक्टिंग को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया में कहा जा रहा है कि फिल्म की सारी लाइमलाइट दीपिका पादुकोण ने लूट ली है।
फिल्म को देखने के लिए सुबह ही दर्शक सुबह से ही थिएटर पहुंच रहे हैं। हर कोई फिल्म से खुश नजर आ रहा है।
EXCLUSIVE ???
— The Unrealistic Guy (@TheunRealisticG) January 25, 2024
#Fighter Public Review
Action Sequences are never seen before Once in a lifetime experience for Everyone #SiddharthAnand #HrithikRoshan#FighterReview#FighterOn25thJan #FighterFirstDayFirstShowpic.twitter.com/txIAHM8tcM
‘फाइटर’ को न केवल भारत बल्कि वेदशों में भी पसंद किया जा रहा है। दुबई के एक फैन ने सोशल मीडिया पर फिल्म की जमकर तारीफ की है। उन्होंने फिल्म को मास्टर पीस बताते हुए लिखा है कि इसमें इमोशन, देशभक्ति और एक्शन सब है।
#Fighter is a MASTERPIECE and a MEGA BLOCKBUSTER Film filled with a lot of Action, Drama, emotions and full-on patriotism. From Hrithik performance to the direction Everything was so good about the movie. This will take the Box office by storm. Rating – 5/5 #FighterReview pic.twitter.com/RG1w74ZvN5
— Renjeev Chithranjan (@RenjeevC) January 25, 2024
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ‘फाइटर’ को शानदार और देशभक्ति के जज्बे से ओत-प्रोत बताया है। साथ ही ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ की है। उन्होंने फिल्म को 5 में से 4.5 स्टार दिए हैं।
#OneWordReview…#Fighter: BRILLIANT.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 24, 2024
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️½#War. #Pathaan. Now #Fighter. Director #SiddharthAnand scores a hat-trick… Aerial combat, drama, emotions and patriotism, #Fighter is a KING-SIZED ENTERTAINER, with #HrithikRoshan’s bravura act as the topping… JUST DON’T… pic.twitter.com/t9fmssfw2P
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ रिलीज हो चुकी है और जो ये फिल्म देख चुके हैं वो इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
#OneWordReview…#Fighter: Blockbuster
— रोजगार सेंटर (@Rojgarcenter1) January 25, 2024
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️½#War. #Pathaan. Now #Fighter.
Director #SiddharthAnand scores a hat-trick… Aerial combat, drama, emotions and patriotism,BGM Awesome ✅#HrithikRoshan? #DeepikaPadukone #FighterReview #FighterFirstDayFirstShow pic.twitter.com/M7yIBDNsHv
ट्विटर पर फिल्म को अलग-अलग क्रिटिक भी रिव्यू दे रहे हैं। वहीं आम लोग भी फिल्म को लेकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।
#FighterReview – Mega Blockbuster.
— Filmy_Duniya (@FMovie82325) January 25, 2024
The Chemistry between #HrithikRoshan & #DeepikaPadukone is literally Mind-blowing, action is Baap Level, VFX, Cinematography, BGM, Storyline and Lord @justSidAnand direction is Top Notch, Starting to End Goosebumps feel.
⭐⭐⭐⭐⭐#Fighter pic.twitter.com/B4mlnq7AXM
सोशल मीडिया पर फिल्म ‘फाइटर’ के रिव्यू मिलना शुरू हो चुके हैं। लोगों को ये फिल्म ब्लॉकबस्टर लग रही है और इस तमाम लोग 5 स्टार रेटिंग दे रहे हैं।