ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर फिल्म ‘फाइटर’ (Fighter) को 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा प्रदर्शन कर रही है। इसमें दोनों स्टार्स को एयरफोर्स पायलट के रोल में देखा गया था। इसी बीच मूवी पर विवाद खड़ा हो गया है। एयरफोर्स ऑफिसर की ओर फिल्म के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। इसकी वजह से फिल्म के दोनों लीड स्टार्स को लीगल नोटिस मिला है।
दरअसल ‘फाइटर’ में दीपिका और ऋतिक एयरफोर्स ऑफिसर बने हैं दोनों स्टार मूवी में रोमांटिक होते दिखे थे। इसमें उनका किसिंग सीन देखकर एयरफोर्स ऑफिसर भड़क गए हैं। उनकी ओर से मेकर्स और लीड स्टार्स को लीगल नोटिस भेजा गया है।
एयरफोर्स ऑफिसर ने भेजा लीगल नोटिस
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण साथ ही डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद को वायुसेना अधिकारी ने लीगल नोटिस भेजा है। एयरफोर्स ऑफिसर की ओर से किसिंग सीन को लेकर नोटिस भेजा गया है। अधिकारी का कहना है कि किसिंग सीन भारतीय वायुसेना की गरिमा को ठेस पहुंचा रहा है। गौरतलब है कि फिल्म में ऋतिक और दीपिका के बीच किसिंग वायुसेना की वर्दी में ही फिल्माया गया है। इसी वजह से अधिकारी को इस पर ज्यादा आपत्ति है। ये अधिकारी विंग कमांडर सौम्य दीप दास ऑफिसर्स मेस हैं, जो कि वायु सेना स्टेशन तेजपुर, असम में पोस्टेड हैं। उन्होंने मेकर्स और कलाकारों के खिलाफ लीगल नोटिस भेजा है।
300 करोड़ के करीब पहुंची ‘फाइटर’
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘फाइटर’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है। अगर इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात की जाए तो मूवी वर्ल्डवाइड 300 करोड़ के कलेक्शन के करीब पहुंच गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने इंडिया में कुल 210.3 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वहीं, दुनियाभर में फिल्म ने 295.3 करोड़ की कमाई की है।