एक्ट्रेस पूजा चोपड़ा बॉलीवुड का जाना माना चेहरा हैं। अब तक पूजा कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। पूजा मधुर भंडारकर की फैशन, हिरोइन, कमांडो जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इतना ही नहीं पूजा ‘फेमिना मिस इंडिया’ 2009 की विनर भी रही हैं। हाल ही में खबर है कि पूजा को किसी ने उनके बॉयफ्रेंड की ऐसी तस्वीर भेजी जिसमें वह अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के साथ नजर आ रहे हैं।
कुछ वक्त पहले ही पूजा और उनके दोस्त एक दूसरे से मिले थे। वहीं ये दोस्ती धीरे-धीरे आगे बढ़ती रही। वहीं पूजा को इस दौरान एक तस्वीर मिली। ये तस्वीर उन्हें किसी ने भेजी थी। इस तस्वीर में वह व्यक्ति अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के साथ दिखाई दे रहा था। इसके बाद पूजा ने तुरंत उस व्यक्ति को फोन किया। पूजा ने सही फैसला लेते हुए उन्हें छोड़ने का फैसला किया।
स्पॉट बॉय की खबर के अनुसार, एक सूत्र के हवाले से बताया गया, पूजा जिसे डेट कर रही थीं। अभी वह व्यक्ति डिप्रेशन में है। उन्हें शायद इस बात का दुख है कि उन्होंने एक ईमानदार और भरोसेमंद साथी को खो दिया है।
A post shared by Pooja Chopra (@poojachopraofficial) on
Skin that everyone would be jealous off… @drtvach for the beautiful you
A post shared by Pooja Chopra (@poojachopraofficial) on
Blessed is she who has believed that the lord would fulfill his promises to her Lauren Gaskill
A post shared by Pooja Chopra (@poojachopraofficial) on
A post shared by Pooja Chopra (@poojachopraofficial) on