साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की पहली पैन इंडिया फिल्म लाइगर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म की रिलीज डेट पास आते ही मेकर्स ने काफी जोर-शोर से लाइगर का प्रमोशन शुरू कर दिया है।
हाल ही में विजय और अनन्या एक मॉल में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे लेकिन वहां हालात इतने ज्यादा बेकाबू हो गए कि भीड़ को कंट्रोल करना मुश्किल हो गया, इतना ही नहीं इस भीड़ में एक लड़की बेहोश हो गई।
मुंबई के मॉल में बेकाबू हुई भीड़
दरअसल विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे फिल्म का प्रमोशन करने के लिए पहुंचे थे। विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे को एक फैंस के साथ एक एक्टिविटी में हिस्सा लेना था। इसी दौरान एक फीमेल फैन की हालत खराब हो गई और बेहोश हो गई। बताया जा रहा है कि उसकी यह हालत दम घुटने की वजह से हुई।
उस महिला को जैसे-तैसे उस भीड़ से निकाला गया और वहां भी महिला की हालत खराब ही रही। इसी बीच फैंस बैरिकेड को धक्का देकर स्टेज पर मौजूद विजय देवरकोंडा की तरफ जाने लगे। भीड़ को बेकाबू होता देखकर विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे को इवेंट बीच में ही रोककर वहां से निकाल दिया ताकि कुछ अनहोनी न हो।
विजय ने किया पोस्ट
बता दें कि कार्यक्रम रद्द होने के बाद विजय देवरकोंडा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि आपके प्यार ने मुझसे छुआ हुआ नहीं है। आशा है कि आप सभी सुरक्षित हैं और घर वापस आ गए हैं। काश मैं आप सभी के साथ और अधिक समय तक वहां होता।
कब रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि पूरी जगन्नाथ द्वारा निर्देशित फिल्म ‘लाइगर’ हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में 25 अगस्त को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म विजय देवराकोंडा ने एक एमएमए फाइटर की भूमिका निभाई है। फिल्म में अनन्या और विजय की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है। फिल्म में राम्या कृष्णन, रोनित रॉय, मकरंद देशपांडे और माइक टायसन भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।