बॉलीवुड स्टार सलमान खान की फैन फॉलोइंग का अंदाजा लगा पाना आसान नहीं है। दबंग खान के फैन्स अपने चहेते स्टार के साथ फोटो खिंचवाने, हाथ मिलाने या फिर ऑटोग्राफ लेने के लिए कुछ भी कर को तैयार रहते हैं। सलमान खान के घर पर एक लड़की ने बेहद चौंका देने वाली घटना को अंजाम दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान के घर पर एक लड़की धारदार हथियार के साथ घुस गई थी। लड़की ने सुसाइड करने की धमकी तक दे डाली।

स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के अनुसार, कुछ दिनों पहले दोपहर के करीब 12.30 बजे एक लड़की सलमान के घर गैलक्सी अपार्टमेंट में घुस गई थी। यह घटना तब हुई, जब गेट पर सिक्युरिटी ढीली थी। जिस वक्त लड़की सलमान खान के घर में घुसी, उस समय गेट पर दो गार्ड ड्यूटी पर तैनात थे। इनमें से एक गार्ड ने ड्यूटी में लापरवाही बरती तो वहीं दूसरा गार्ड नया था और उसने कुछ भी नहीं किया। रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि नहीं हुई कि सलमान के घर पर क्या हुआ था।

गार्ड के नहीं रोकने पर लड़की भाग कर गैलेक्सी अपार्टमेंट में जाने के लिए दौड़ी। जब वह सलमान खान के दरवाजे की ओर गई तो सलमान के कुक ने गेट खोलकर देखा कि क्या हंगामा हो रहा है, लेकिन तब तक लड़की छत पर जा चुकी थी। लड़की कह रही थी कि सलमान खान मेरे पति हैं। इतना ही नहीं, लड़की के हाथ में धारदार हथियार भी था और लड़की ने सुसाइड करने की धमकी भी दी। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि लड़की के हंगामे को देखते हुए सिक्युरिटी को फायरब्रिगेड को बुलाना पड़ा। फिर लड़की को वहां से निकाला गया। हाल ही में संजय दत्त की एक फीमेल फैन भी अपनी सारी संपत्ति अभिनेता के नाम पर छोड़ गई, हालांकि संजय दत्त ने उसकी संपत्ति लेने से इनकार कर दिया।