बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Amir Khan) की फिल्म ‘दंगल’ से मशहूर हुईं एक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहती हैं। चाची 420 फिल्म से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बॉलीवुड में अपनी अदाकारी का जादू चलाने वाली एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने कुछ समय पहले ही खुद से जुड़ा एक शॉकिंग खुलासा किया था कि उन्हें मिर्गी (epileptic seizure) है। फातिमा (Fatima Sana Shaikh) ने कहा था कि वो एक्सरसाइज और मेडिसिन की मदद से इस बीमारी को सही करने में लगी हुई हैं। उनका ये मानना है कि इस बीमारी की वजह से उनके प्रोफेशनल काम में कभी कोई रूकावट नहीं आई। एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्हें फिल्म दंगल (Dangal) के सेट पर स बीमारी के बारे में पता चला था। हालांकि फातिमा ने कहा है कि वो अब इस बीमारी के साथ जीना सीख गई हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी बीमारी के बारे में खुलकर बात की है।
जब प्लेन में एक्ट्रेस को आया मिर्गी का दौरा
हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अभिनेत्री ने बताया है कि ‘एक बार मुझे प्लेन में मिर्गी का दौरा (epileptic seizure) आया था। यह मेरे लिए एक बड़ा झटका था। मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि मैं बच गई। मेरे साथ इससे बड़ी चीजें भी हुई हैं लेकिन यह सबसे कठिन था। अब मैं अकेले यात्रा नहीं कर सकती, मुझे अपने साथ किसी की जरूरत होती है।’
मुझे इसे स्वीकार करने में वक्त लगा
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ‘मैंने इसे छुपाया नहीं है,लेकिन मुझे कभी मौका नहीं मिला। शुरुआत में मेरे लिए ये एक्सेप्ट करना मुश्किल था कि मैं मिर्गी जैसी बीमारी से पीड़ित हूं। मैं इसे पहले 5 साल तक नजरअंदाज करता रही। मैं नहीं चाहती थी कि लोग मुझे कमजोर समझें। मुझे डर था कि अगर मैं लोगों को बता दूंगीं कि मैं इस बीमारी से पीड़ित हूं तो मुझे काम नहीं मिलेगा। मैं यह भी स्वीकार नहीं करना चाहता था कि यह मेरी न्यूरोलॉजिकल स्थिति है। ग्रामीण इलाकों में लोग सोचते हैं कि ड्रग्स कर लिया होगा या देवी चढ़ गई होगीं। लेकिन मिर्गी के बारे में कोई नहीं सोचता। क्योंकि लोग सोचते हैं कि बीमारी के बारे में बता लगने के बाद लोग शादी नहीं करते हैं।’
मुझे अपने दोस्तो का सपोर्ट मिला
फातिमा (Fatima Sana Shaikh) आगे कहती हैं कि ‘लोगों को इसके बारे में पता नहीं होता है। वे सोचते हैं कि इस बीमारी से ग्रसित लोग काम नहीं कर सकते, क्योंकि तुम एक जिम्मेदारी बन जाते हो। यही कारण है कि मैं इसके बारे में ज्यादा बात नहीं करती थी या इसके बारे में किसी को बताती नहीं थी। लेकिन धीरे-धीरे मैंने इसके साथ जीना सीख लिया है। मैं किसी डायरेक्टर से इसे छिपाती नहीं हूं। मैं किसी प्रोजेक्ट पर साइन करने से पहले हर फिल्ममेकर को अपनी मिर्गी की बीमारी के बारे में बताती हूं। मुझे इंडस्ट्री के निर्देशकों और दोस्तों से सपोर्ट मिला है।’