बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान ने अपनी फिल्मों और एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने न केवल देशभर में बल्कि विदेशों में भी जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है। यहां तक कि कई बॉलीवुड सितारे भी शाहरुख खान के काफी बड़े फैन हैं। खासकर आमिर खान की ऑनस्क्रीन बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख तो किंग खान की इतनी बड़ी फैन हैं कि उन्होंने एक बार उनसे मुलाकात करने के बाद पूरे दिन हाथ तक नहीं धुला था।

फातिमा सना शेख ने इस बात का खुलासा बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू के दौरान किया था। फातिमा सना शेख ने बताया, “दिवाली पार्टी के दौरान शाहरुख खान आए तो मुझे काफी खुशी हुई। आमिर खान ने मेरी शाहरुख खान से मुलाकात। हमारी बातचीत के दौरान शाहरुख ने एक जोक कहा, जिसे सुनते ही मुझे हंसी छूट गई।”

फातिमा सना शेख ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, “हंसते हुए ही मैंने शाहरुख खान के कंधे पर हाथ रख दिया। उनसे मुलाकात के बाद मैं इस कदर खुश हो गई थी कि मैंने पूरे दिन ही अपने हाथ नहीं धुले थे।” इस बारे में बात करते हुए शाहरुख खान ने अपने इंटरव्यू में कहा था, “अगर शाहरुख खान को इस बारे में पता चल गया तो वह मेरे साथ कभी काम भी नहीं करेंगे।”

फातिमा सना शेख ने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि जब कभी भी उन्हें शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका मिलेगा, वह कभी भी इंकार नहीं करेंगी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा था, “मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं, मुझे नहीं मालूम कि उनमें क्या जादू है, लेकिन मैं उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करती थी।”

फातिमा सना शेख ने एक और किस्सा साझा करते हुए कहा, “मैंने कहीं पढ़ा था कि शाहरुख राजकुमार हिरानी के साथ फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस बात को लेकर मैंने राजू सर के पास मैसेज भी किया कि अगर आप किसी को कास्ट करना चाहते हैं तो कृप्या मुझे कीजिएगा।”

फातिमा सना शेख के करियर की बात करें तो उन्होंने फिल्म ‘दंगल’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म के बाद वह ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’, ‘सूरज पे मंगल भारी’ और ‘लूडो’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। अपने करियर के दौरान एक्ट्रेस ने सबसे ज्यादा फिल्म ‘दंगल’ से ही लोकप्रियता हासिल की है।