ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस हफ्ते कई मजेदार फिल्में और वेब सीरीज स्ट्रीम हो रही हैं। नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, जी5, हॉटस्टार, सोनी लिव समेत अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फरवरी के दूसरे हफ्ते भी मनोरंजन का भरपूर आनंद ले सकते हैं। हम आपको इस वीकेंड रिलीज हुई लिए मजेदार वेब सीरीज और फिल्मों की पूरी लिस्ट बताने वाले हैं। इसके साथ ही हम ये भी बताने वाले हैं कि किसे आप स्किप कर सकते हैं।

फर्जी/Farzi
सबसे पहले हम शाहिद कपूर की वेब सीरीज ‘फर्जी’ की बात करेंगे। Farzi अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। इस वेब सीरीज के साथ शाहिद कपूर ने अपना ओटीटी डेब्यू किया है। जिसे राज एंड डीके ने डायरेक्ट किया है। ये क्राइम ड्रामा है, जो आपका ध्यान बांधे रखेगा। ये मनोरंजन और थ्रिल का हेवी डोज है, जिसे मिस नहीं करना चाहिए।

यू/You
साइको क्राइम थ्रिलर ‘यू’ का चौथा सीजन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है। अगर आपने इस सीरीज के पहले तीन सीजन देखे और आपको पसंद आए, तो चौथे को निश्चित रूप से मिस नहीं करना चाहिए। इसमें एक बड़ा ट्विस्ट है, जो काफी मजेदार है।

हंसिका का लव शादी ड्रामा
फरवरी का महीना है और बॉलीवुड की तमाम बड़ी शादियां सभी को अपना दीवाना बना रही हैं। थोड़ा और प्यार जोड़ने के लिए आप हंसिका की लव शादी ड्रामा देख सकते हैं। यह सोहेल कतुरिया के साथ हंसिका मोटवानी की शादी की वेब सीरीज है। जो डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है।

सलाम वेंकी
काजोल की फिल्म ‘सलाम वेंकी’ ने ओटीटी पर जगह बना ली है और अब जी5 पर स्ट्रीमिंग हो रही है। कहानी वेंकटेश की है जिसे डचेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी का पता चला है। वह अपने अंत से पहले जीवन को पूरी तरह से जीने की कोशिश कर रहा है। यह काफी इमोशनल है। जो आपको रुला सकती है।

मार्वल स्टूडियो लीजेंड्स सीजन 2/Marvel Studios Legends Season 2
‘मार्वल स्टूडियो लीजेंड्स सीजन 2’ मार्वल प्रोडक्शन लोकप्रिय फ्रेंचाइजी का एक और सुपर हीरो है। ये शो इस महीने की 10 तारीख से डिज्नी+हॉटस्टार पर प्रीमियर होगा।

थुनिवु/Thunivu
अजीत कुमार की फिल्म ‘थुनिवु’ इस साल बड़े पर्दे पर रिलीज हुई, जिसके बाद अब फिल्म को 8 फरवरी यानी आज ओटीटी पर स्ट्रीम किया जा रहा है। रिलीज के चार हफ्ते बाद ही Thunivu को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा रहा है।

कल्याणम कामनीयम/Kalyanam Kamaneeyam
ये एक युवा लड़की की कहानी है जो अपनी बिछड़ी हुई मां से मिलना चाहती है। फिल्म में युवा अभिनेता संतोष सोभन और प्रिया भवानी शंकर मुख्य भूमिका में हैं। ये फिल्म AHA वीडियो पर 10 फरवरी से स्ट्रीम होगी।