Diljit Dosanjh On Kangana Ranaut: कंगना रनौत के एक ट्वीट से कई लोग पिछले कई दिनों से उनसे खासा नाराज नजर आ रहे हैं। बेबाक कंगना ने किसान आंदोलन में पहुंची एक बुजुर्ग महिला को लेकर पोस्ट किया था। इस पोस्ट पर अब पंजाबी और बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्टर दिलजीत दोसांझ ने भी रिएक्ट किया है। दिलजीत ने न सिर्फ कंगना के लिए पोस्ट किया बल्कि उन्हें ऐसा करने के लिए उन्हें काफी सुनाया भी।

दिलजीत ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘रिस्पेक्ट महिंदर कौर जी। अह सुन ला नी विद प्रूफ कंगना रनौत। बंदा इतना भी अंधा नहीं होना चाहिए। कुछ भी बोलती फिरती हो।’ फैंस ने इस पोस्ट में दिलजीत के शब्दों में कंगना के लिए वह गुस्सा महसूस किया। दिलजीत ने इस पोस्ट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें बुजुर्ग महिला महिंदर कौर अपनी पहचान साफ कर बताती हैं कि वह बीते जमाने से किसानी कर रही हैं।उनका हक है इस आंदोलन में शामिल होने का।

इस पोस्ट को देख कर ढेर सारे रिएक्शन सामने आने लगे। दिलजीत दोसांझ के पोस्ट को देख एक यूजर ने लिखा- ‘पाजी, फोटो के साथ शाहीन बाग वाली दादी लिखा था ट्वीट में। तो मतलब गलतफहमी थी। पहचानने में, पर आपको तो मामले को खींचना है जी, लाइम लाइट के लिए आपके गाने ओर अदाकरी ही बहुत है वीरे, कसम से फैन हैं तुम्हारे।’ एक यूजर ने लिखा- ‘नमस्कार, आपके विचार, अच्छी सोच व देशभक्ति को दर्शाते हैं।

एक यूजर ने लिखा-‘ये रज्जो तो पक्की बीजेपी की नगर वधु लगती है। इसलिए बहकी-बहकी बातें करती है। जिस दिन किसान से जमीन पर सामना होगा, तब एक दिन तुझ से दिहाड़ी कराके ही रहेंगे।’ एक ने लिखा- ‘रब्ब सब देख्दा आ !’  बताते चलें, कंगना अपने उस पोस्ट को लेकर बुरी तरह से ट्रोल हो गई थीं जिसमें उन्होंने गलत जानकारी दी थी कि किसान प्रोटेस्ट में वही बुजुर्ग महिला शामिल हुई थीं जो कि शाहीन बाग में भी दिखाई दी थीं। जबकि फैक्ट चेक में ये बात गलत निकली थी। ऐसे में कंगना ने अपने उस पोस्ट को रिमूव कर दिया था।