दिग्गज अदाकारा फरीदा जलाल इन दिनों अपने इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं। हीरामंडी सफल होने के बाद कई मीडिया हाउस को इंटरव्यू दे रही फरीदा जलाल ने हाल ही में करण जौहर के साथ अपने मतभेद को लेकर खुलकर बात की और बताया कि उन्होंने कल हो ना हो में क्यों ठुकरा दी थी। उन्होंने करण जौहर के पिता दिवंगत यश जौहर के बारे में भी बात की।

फरीदा जलाल ने बताया कि वो करण जौहर से ‘बहुत आहत’ हैं। फरीदा ने करण जौहर के पिता यश जौहर के बारे में बात करते हुए कहा कि उनके साथ कामकाजी संबंध थे। फरीदा ने बताया कि करण जौहर ने जब से धर्मा प्रोडक्शंस संभाला उन्हें वो सम्मान नहीं मिला। उन्होंने कल हो ना हो फिल्म करने से इनकार करने के बारे में भी बात की। फरीदा ने बताया कि उन्हें जया बच्चन के किरदार की सास की भूमिका निभाने के लिए कहा जा रहा था, जबकि उन्होंने कभी खुशी कभी गम में उनके साथ समान उम्र की महिला के रूप में काम किया था।

बॉलीवुड बबल के साथ एक इंटरव्यू में, उन्होंने कहा, “पहले के दिनों में, करण जौहर… मुझे नहीं पता कि आजकल वह कैसे हैं, वफ़ादारी बहुत तेज़ी से बदलती है। आजकल उनकी फ़िल्मों में मेरे लिए कोई भूमिका नहीं है, भले ही एक समय पर वे मेरे बिना फ़िल्म नहीं बनाते थे। उनके पिता, यश जौहर, मेरे पसंदीदा निर्माताओं में से एक थे। क्या आदमी, क्या रत्न थे वो! वह मुझे फ़ोन करके कहते थे, ‘देखिए फ़रीदा, हीरो का रोल तो बाद में लिख जाता है, आपका रोल पहले लिख जाता है’।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं पहली बार करण से दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के सेट पर मिली थी, क्योंकि वह उस फ़िल्म में आदित्य चोपड़ा के राइट हैंड थे। हम बहुत करीब हो गए। वह मुझसे कहते थे कि वह एक फ़िल्म बनाने जा रहे हैं, और काजोल, शाहरुख़ और मैं सभी उनके साथ थे। वह मुझे ‘कुछ कुछ होता है’ की कहानी सुनाने आए थे… यह आज भी उनकी सबसे बेहतरीन फिल्म है और मैं ऐसा सिर्फ इसलिए नहीं कह रही हूं क्योंकि मैं इसमें थी। यह एक बहुत ही संवेदनशील फिल्म थी। वह हर शब्द, हर दृश्य खुद लिखते थे। जब उन्होंने मुझे फिल्म सुनाई तो मैं रो पड़ी।”

लेकिन कुछ समय बाद ही उनके बीच चीजें खराब हो गईं। इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि करण ने 2012 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर के बाद उन्हें किसी भी धर्मा प्रोजेक्ट में कास्ट नहीं किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद उन्हें कॉल किया जबकि उन्होंने अतीत में उनके साथ ‘गलत’ किया था। लेकिन स्टूडेंट ऑफ द ईयर के बाद भी उन्होंने साथ काम नहीं किया। आदित्य चोपड़ा के साथ भी उनका कुछ ऐसा ही अनुभव रहा और उन्होंने कहा कि अगर यश चोपड़ा उनसे पूछें तो वह कोई भी रोल स्वीकार करने से पहले दो बार नहीं सोचेंगी, लेकिन भले ही उन्होंने डीडीएलजे में काम करके उनका भला किया हो, लेकिन आदित्य चोपड़ा ने उन्हें भविष्य में वाईआरएफ की फिल्मों में कास्ट नहीं किया।

बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में फरीदा जलाल ने बताया कि निखिल आडवाणी की फिल्म कल हो ना हो में उन्हें एक रोल के लिए संपर्क किया गया था, लेकिन यह रोल आखिरकार सुषमा सेठ को मिल गया। जब उन्होंने जया बच्चन को फिल्म में एक रोल के लिए चुना, तो इस बात पर आपसी सहमति बनी कि अब उनका इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना उचित नहीं है, क्योंकि वह अपनी समकालीन की सास के रूप में अच्छी नहीं लगेंगी। उन्होंने कहा, “मैंने वह फिल्म ठुकरा दी, यह सच है और मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है।” उन्होंने कहा कि उन्होंने और निर्माताओं ने आपसी सहमति से यह फैसला लिया।