बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले कल रविवार, 7 दिसंबर को हुआ। सलमान खान ने गौरव खन्ना को विनर घोषित किया और फरहाना भट्ट फर्स्ट रनर अप बनीं। हारने के बाद फरहाना ने मीडिया से बात की और अब उनका पहला रिएक्शन सामने आया है। मीडिया से बात करते हुए फरहाना ने कहा कि उनकी नजर कभी ट्रॉफी पर नहीं थी वो लोगों का दिल जीतने आई थीं और उसमें कामयाब हुई हैं।

फरहाना ने कहा, ”ट्रॉफी पर मेरी नजर कभी नहीं थी। मेरा मकसद था कि लोगों के दिलों में मैं जगह बनाऊं, वो मकसद पूरा हो गया।”

गौरव को ट्रॉफी मिलने पर फरहाना ने कहा, ”ट्रॉफी उनको मिली लेकिन मैंने दिल जीते हैं। मुझे पता था टॉप 2 तक तो मैं पहुंच जाऊंगी। हार-जीत तो होती रहती है।”

‘ट्रॉफी घर आ गई’, बिग बॉस विनर बनने के बाद गौरव खन्ना का पहला रिएक्शन आया सामने

तान्या मित्तल संग उनके रिलेशन को लेकर जब पूछा गया तो फरहाना ने कहा कि तान्या के साथ उनका रिश्ता अब ठीक है। फरहाना ने कहा कि इस सीजन में रिश्ते बहुत बदले हैं और अभी की बात करें तो हम एक-दूसरे के दोस्त बन गए थे। फरहाना ने कहा कि घर से निकलने के बाद उन्हें नहीं पता कि उनकी दोस्ती रहेगी या नहीं लेकिन घर के अंदर उनका रिश्ता दोस्तों की तरह हो गया था।

फरहाना ने बताया कि बिग बॉस के घर में उन्हें सबसे ज्यादा हैरानी लोगों की बदलती सोच पर होती है। फरहाना ने कहा कि पहले घर के अंदर के लोग उन्हें पसंद नहीं करते थे लेकिन जब उन्होंने देखा बाहर लोग मुझे पसंद कर रहे हैं तो उनकी सोच भी बदल गई। फरहाना ने कहा, ”मैंने बहुत प्यार और रिस्पेक्ट कमा ली हाँ, इसलिए ट्रॉफी अब नहीं भी मिली तो कोई बात नहीं।”

जब फरहाना से पूछा गया कि क्या उन्हें टीवी पर मौका मिलेगा तो वो वहां काम करना चाहेंगी? फरहाना ने कहा कि वो जरूर करना चाहेंगी।

टीवी विज्ञापन से करियर शुरू करने वाले गौरव खन्ना की ‘अनुपमा’ से चमकी किस्मत, अब एक के बाद एक जीते दो शो