बॉलीवुड एक्टर, डायरेक्टर, सिंगर और प्रोड्यूसर फरहान अख्तर अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहते हैं। उन्होंने शिबानी दांडेकर के साथ दूसरी शादी की है। शादी से पहले एक्टर उनके साथ डेटिंग को लेकर काफी सुर्खियों में रहे हैं। उन्होंने शिबानी से पहले अधुना भवानी से शादी की थी और 17 साल के बाद 2017 में उनका ये रिश्ता खत्म हो गया। इससे उनकी दो बेटियां शाक्या और अकीरा हैं। इसके बाद उन्होंने साल 2022 में शिबानी से शाद कर ली थी। ऐसे में अब हाल ही में एक्टर ने तलाक को लेकर कहा कि उन्हें ये रिश्ता खत्म होने का पछतावा है।
दरअसल, फरहान अख्तर हाल ही में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के पॉडकास्ट में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपने करियर से पर्सनल लाइफ तक को लेकर बात की। इसी बीच उन्होंने अपना 17 साल पुराना रिश्ता तोड़ने पर बात की है। उन्होंने बताया कि पहली शादी टूटने की वजह से उनकी बेटियों पर इसका कैसा असर पड़ा। एक्टर ने कहा कि उन्हें लगता है कि इसकी वजह से उनकी बेटियों के अंदर अभी भी गुस्सा है। फरहान ने कहा कि उनके लिए ये रिश्ता खत्म करना आसान नहीं था। वो (बेटियां) जिस रिश्ते को एकदम परफेक्ट मान रही थीं वो आखिरकार टूट रहा था। इसकी वजह से उनके अंदर उदासी और गुस्सा था।
‘खुद को बेटियों का दोषी समझने लगा’
इसके साथ ही फरहान अख्तर ने आगे कहा कि उन्होंने जब अधुना से तलाक लिया तो वो इसके बाद खुद को बेटियों का दोषी समझने लगे। उनका इससे कोई लेना-देना नहीं था लेकिन वो इससे टूट गई थीं। फरहान को इस तलाक की वजह से गिल्टी फील हुआ क्योंकि उनका कहना था कि उनके बच्चों की इसमें कोई गलती नहीं थी। इसकी वजह से एक्टर को लगता है कि उनकी बेटियों में आज भी उनके लिए गुस्सा हो सकता है।
फरहान की बेटियों के करीब हैं शिबानी दांडेकर
वहीं, रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में शिबानी दांडेकर भी फरहान अख्तर के साथ पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने फरहान की दोनों बेटियों संग अपने बॉन्ड के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि फरहान और उनकी पत्नी अधुना की बेटियों शाक्य और अकीरा की परवरिश बहुत ही अच्छे तरीके से हुई है। वो फरहान और अधुना को इसका क्रेडिट देती हैं कि दोनों बेटियों को ओपन माइंडेड और सेंसिटिव बनाया है। दोनों काफी समझदार हैं। इसी वजह से उनका मानना है कि वो इस परिवार के साथ अच्छे तरीके से घुल-मिल सकीं। इसके साथ ही फरहान ने बताया कि दो सालों में शिबानी और उनकी बेटियों ने अपने रिश्ते को इतना स्ट्रॉन्ग बना दिया कि अब उनका अपना अलग बॉन्ड है।