रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ कई महीनों बाद भी चर्चा में बनी हुई है। फिल्म में उनके किरदार को तमाम लोगों ने टॉक्सिक और गलत बताया है। अब फरहान अख्तर ने भी इस फिल्म को और रणबीर कपूर के किरदार को लेकर बात की है। उन्होंने कहा है कि ये प्रॉब्लमैटिक है और अगर उन्हें ये फिल्म उन्हें प्रॉड्यूस करनी होती तो वो कभी इसे नहीं करते।
ऐसा नहीं है कि फरहान अख्तर ने इस फिल्म को लेकर पहली बार बात की हो, वो पहले भी इस पर काफी कुछ कह चुके हैं। अब फेय डिसूजा के साथ इंटरव्यू में फरहान अख्तर ने फिर ‘एनिमल’ को लेकर बात की है। उन्होंने फिल्म को प्रोड्यूस करने के सवाल पर साफ इनकार किया और रणबीर के रणविजय वाले किरदार के बारे में भी बोले।
उन्होंने कहा, “फिल्म से मुझे खास फर्क नहीं पड़ा, क्या मैं किसी को ये फिल्म देखने की सलाह दूंगा? मुझे लगता है नहीं।” फिल्म के प्रोडक्शन को लेकर उन्होंने कहा कि ये उनके तरीके की फिल्म नहीं है, उन्हें लगता है कि फिल्म का लीड कैरेक्टर प्रॉब्लमैटिक है।”
इससे पहले राज शमानी को दिए इंटरव्यू में फरहान ने इस फिल्म पर हुए विवाद को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा था, “मैं नहीं मानता कि कुछ चीजें नहीं दिखानी चाहिए, हम एक ऐसे फील्ड में हैं, जहां अगर कोई मुझसे कहता है, आप इस तरह की फिल्म नहीं बना सकते, तो मैं कहूंगा, ‘आप कौन होते हैं मुझे बताने वाले कि मुझे क्या बनाना चाहिए और क्या नहीं बनाना चाहिए?’ मुझे इस देश के कानून से अनुमति और मुझे कलात्मक अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है।”
संदीप रेड्डी वांगा की ‘एनिमल’ को लेकर इंडस्ट्री के अंदर मतभेद पैदा हो गए थे। जावेद अख्तर, कोंकणा सेन शर्मा जैसी हस्तियों को फिल्म का कंटेंट पसंद नहीं आया। वहीं हालांकि, करण जौहर और अनुराग कश्यप जैसे फिल्म निर्माताओं ने फिल्म की सराहना की। फोर्ब्स इंडिया लीडरशिप अवार्ड्स 2024 में, करण जौहर ने कहा, “मैं फिल्म के नैतिक संचार में गहराई से नहीं गया – मैं कहानी से बहुत प्रभावित हुआ और जिस तरह से फिल्म निर्माता ने साउंड डिजाइन, स्क्रीनप्ले, डायलॉग के जरिए कहानी बताई, वो मुझे बहुत पसंद आया।”