बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री मुमताज़ ने अपनी बेटी नताशा माधवानी और दामाद फरदीन खान की शादी को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने माना कि दोनों अलग रह रहे हैं, लेकिन उनका मानना है कि उन्हें तलाक नहीं लेना चाहिए।

मुमताज़ ने कहा, “वो कह रहे हैं कि वे अलग हो गए हैं, लेकिन अभी तक तलाक नहीं हुआ है। मैं फरदीन से बहुत प्यार करती हूं। वो मेरी आंखों के सामने बड़ा हुआ है। वे अभी भी पति-पत्नी हैं।”

उन्होंने यह भी बताया कि फरदीन उनके को-एक्टर फिरोज़ खान के बेटे हैं और वह उन्हें बचपन से जानती हैं। मुमताज़ और फिरोज़ खान ने कई फिल्मों में साथ काम किया है जिसमें सीआईडी 909, मेला, उपासना और अपराध जैसी फिल्में शामिल हैं।

‘चेहरा पसंद नहीं आया फिर भी बना दिया हीरो’, पहलाज निहलानी ने गोविंदा को कहा- वहमी और इनसिक्योर

फरदीन और नताशा की शादी को लेकर मुमताज ने कहा, “हर शादी में उतार-चढ़ाव आते हैं”

मुमताज़ ने कहा कि शायद अब नताशा और फरदीन एक-दूसरे के साथ ठीक नहीं रहते, लेकिन ऐसा हर रिश्ते में होता है।

उन्होंने कहा, “शायद अब उनमें पहले जैसी बनती नहीं है, लेकिन ये बहुत गंभीर बात नहीं है। हर शादी में लड़ाई-झगड़े होते हैं।”

उनका मानना है कि चूंकि दोनों की उम्र अब ज़्यादा हो गई है, इसलिए वे किसी की बात नहीं सुनते।

‘कितना बदतमीज है’, जब गोवा की बारिश में कपिल शर्मा ने नहीं शेयर की छतरी, देखती रह गई थीं शेफाली जरीवाला

बच्चों के लिए रिश्ता न तोड़ने की सलाह

मुमताज़ ने कहा कि उनके नातिन और नाती हैं- डायनी और अज़ारियस, और बच्चों की खातिर नताशा और फरदीन को तलाक नहीं लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि फरदीन एक बहुत अच्छे पिता हैं और अपनी शूटिंग का शेड्यूल बच्चों के हिसाब से तय करते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि चाहे तलाक हो भी जाए, लेकिन बच्चों की वजह से वे पूरी तरह से अलग नहीं हो सकते।

आपको बता दें, फर्दीन और नताशा को बच्चा होने में दिक्कत आ रही थी, इसलिए वे लंदन गए और IVF से माता-पिता बने। बेटी के जन्म के बाद फरदीन ने 2 साल फिल्मों से ब्रेक लिया ताकि वो पिता बनने का अनुभव ले सकें।

‘ना बाप हूं, ना बॉयफ्रेंड’, जब ऑनस्क्रीन बेटी संग रोमांटिक सीन करने वाले थे आमिर खान, कहा- ‘उनके और मेरे बीच…’

साल 2020 में फरदीन ने शराब छोड़ दी। उन्होंने कहा कि शराब उनकी ज़िंदगी में रुकावट बन रही थी और प्रोफेशनल मदद लेकर उन्होंने इसे छोड़ दिया।

साल 2009 में पिता फिरोज़ खान की मृत्यु के बाद उन्होंने काम से लंबा ब्रेक लिया था, क्योंकि वो बहुत दुखी थे। अब फरदीन खान ने फिल्मों में वापसी की है और हाउसफुल 5 में नजर आए।