Farah khan: बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान ने अपनी 11 साल की बेटी दीवा कुंदर की इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है। तस्वीर में दीवा एक कठिन योगासन करतीं नजर आ रही हैं। दीवा इस योगसन में अपने एक पांव को सिर से टच करती दिख रही हैं। फराह खान ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- ‘आज का योगासन पोज।’ दीवा इस योगासन को बहुत ही फ्लेक्सिबिलीटी के साथ करतीं दिख रही हैं। पोस्ट को शेयर करने के सिर्फ 3 घंटे के भीतर ही फराह की इस फोटो पर 30 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले चुके हैं। दीवा के इस कारनामें को देखकर बॉलीवुड के सेलिब्रिटी भी काफी तारीफ कर रहे हैं।
पोस्ट पर मलाइका अरोड़ा ने दीवा की तारीफ में लिखा- वाह मेरी बल्लेरीना। मलाइका ने हार्ट इमोजी भी पोस्ट की। इसके साथ ही मशहूर डांसर और कोरियोग्राफर मर्जी पेस्तोंजी ने भी दीवा के इस कारनामें पर लिखा-जैसी मां वैसी बेटी। एक जैसी फ्लेक्सिबिलीटी। इन सितारों के आलावा सोनाली बेंद्रे, महीप कपूर सहित रिया कपूर ने भी दीवा की काफी तारीफ की हैं। बता दें कि दीवा जिस योगासन को कर रही हैं उसे योग की भाषा में इसे सिरसापद नटराजन कहते हैं। वहीं इसको फूट टो हेड डांसर पोज के नाम से भी जाना जाता है।
यह पहली बार नहीं है कि दीवा ने किसी योगासन को किया है। वह अक्सर ऐसा करती रहती हैं जिसकी तस्वीरें फराह खान सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। फराह जल्द ही रोहित शेट्टी के साथ फिल्म बनाने जा रही हैं। फिल्म का डायरेक्शन फराह खान ही करेंगी जिसे रोहित शेट्टी प्रोड्यूस करेंगे। यह फिल्म म्यूजिकल एक्शन बेस्ड होगी। फराह ने इसकी स्क्रिप्ट पूरी होने की बात पहले ही बता चुकीं हैं। कास्टिंग कर जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।