फराह खान बॉलीवुड की जानी मानी कोरियोग्राफर और फिल्म निर्माता-निर्देशक हैं। उन्होंने अपने काम से बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। फराह खान ने जिन गानों की कोरियोग्राफी की, वो काफी हिट रहे। उनकी कोरियोग्राफी स्टाइल को हर कोई पसंद करता है। कई बड़े एक्टर-एक्ट्रेस के साथ उन्होंने काम किया है।

हाल ही में फराह खान टीवी और ओटीटी के मशहूर शो खतरा खतरा में नजर आईं थीं। शो में कोरियोग्राफर फराह खान ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया था।

फराह को था चंकी पांडे पर क्रश: फराह खान ‘खतरा-खतरा’ शो की स्पेशल जज बन कर पहुंचीं थीं। इस शो में अनन्या पांडे को भी इनवाउट किया गया था। एपिसोड के दौरान फराह खान ने अनन्या पांडे के पिता चंकी पांडे पर क्रश होने की बात स्वीकार की। फराह खान ने बताया कि यह बात 1990 की है, जब उन्हें एक्टर चंकी पांडे पर क्रश था।

इसलिए की थी अनन्या की मां से दोस्ती: फिल्म राइटर फराह खान ने आगे बताया कि उन्होंने पहले अनन्या पांडे की मां भावना पांडे से दोस्ती की ताकि वो ‘चंकी पांडे’ और अपने पति की फिल्म ‘हाउसफुल’ में काम कर लें। इसके बाद फराह खान हंसते हुए कहती हैं कि चंकी के साथ काम करने के बाद मुझे खुशी है कि हमारे बीच कुछ नहीं हुआ। फराह ने मजाक में कहा कि मैंने भावना को चंकी से शादी करने के लिए धन्यवाद भी दिया।

फराह ने उड़ाया था अनन्या पांडे का मजाक: हाल ही में अनन्या पांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह मेकअप करती नजर आती हैं। तभी फराह खान आकर बोलती हैं कि अनन्या तुम्हें ‘खाली पीली’ फिल्म के लिए अवार्ड मिला है, जिसे सुनकर अनन्या खुश हो जाती हैं, फिर फराह चंकी पांडे के ‘आखिरी पास्ता’ वाले स्टाइल में बोलती हैं ‘I am joking…’और ये सुनकर अनन्या दुखी हो जाती हैं।

अनन्या के इस वीडियो पर चंकी पांडे ने कमेंट किया था, ‘फराह तुम्हें इस वीडियो में ओवरऐक्टिंग के लिए अवॉर्ड मिलना चाहिए।’ चंकी पांडे के कमेंट पर फराह ने जवाब दिया ‘चंकी पांडे अपनी बेटी को संभाल पहले।

फराह खान लेकर आ रही हैं ये फिल्म: फराह खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही करण जौहर के साथ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी लेकर आ रही हैं। फिल्म में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, जया बच्चन, धर्मेंद्र और शबाना आजमी नजर आने वाले हैं।