हाल ही में एक कॉन्सर्ट के दौरान उदित नारायण का महिला फैंस को किस करते हुए वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। फैंस और तमाम लोगों ने इसे लेकर उनकी आलोचना की थी। हालांकि उदित नारायण ने कहा था कि फैंस का ख्याल रखना उनका फर्ज है। उदित नारायण को लेकर तमाम मीम्स भी वायरल हो रहे हैं और अब फराह खान ने भी बातों-बातों में उनका मजाक उड़ाया है।
दरअसल फराह खान इन दिनों अपने यूट्यूब चैनल और कुकिंग को लेकर काफी चर्चा में हैं। हाल ही में वो सानिया मिर्जा के घर अपने कुक दिलीप के साथ पहुंची थीं। जहां उन्होंने कुकिंग के साथ ढेर सारी मस्ती भी की। सानिया के बेटे के साथ उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो उससे किस मांगते हुए उसे उदित जी की तरह करने को कह रही हैं।
सानिया के बेटे की बॉल फराह के पास आकर गिरी। इस पर फराह ने कहा, “अगर बॉल वापस चाहिए तो किस देनी होगी। चलो उदित जी की तरह एक किस दो।” ये सुनकर सानिया भी हंस पड़ीं। ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं।
- क्या है उदित नारायण की किसिंग कॉन्ट्रोवर्सी?
दरअसल कुछ दिनों पहले X (पूर्व में ट्विटर) पर उदित नारायण का वीडियो कई एंगल से वायरल हुआ था। जिसमें उदित स्टेज पर गाते दिख रहे थे और फैंस उनके साथ सेल्फी खिंचवाने आ रहे थे। फैंस में महिलाएं और पुरुष फैन दोनों थे, लेकिन उदित स्टेज से आगे आकर महिलाओं के साथ सेल्फी खिंचवा रहे हैं और फिर उनके गाल पर किस कर रहे हैं।
फिर एक महिला फैन के साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए स्टेज के दूसरी तरफ गए और महिला फैन के साथ पहले सेल्फी लेते हुए उसे किस कर लिया। पहले महिला ने उदित के गाल पर किस किया औ फिर उदित तुरंत उसके होंठ पर किस करने लगे। ये वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स जमकर सिंगर को फटकार लगाई थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…